
शहनाज गिल ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें लिखा है, तू यहीं है। सिद्धार्थ शुक्ला को मेरी दिल से श्रद्धांजलि। शहनाज के इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस पोस्टर को अब तक 8 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इसमें हजारों की संख्या में यूजर्स की प्रतिक्रिया आ रही है। सिद्धार्थ और शहनाज दोनों के फैंस इस पोस्टर पर कई कमेंट कर रहे हैं और शहनाज के साथ ही दिवंगत सिद्धार्थ को भी अपना स्नेह बरसा रहे हैं।
गौरतलब है कि शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के काफी करीब थी। बिग बॉस के घर के भीतर से दोनों की दोस्ती हुई और उसके बाद एक-दूसरे के करीब आये। इंडस्ट्री में इस जोड़ी को सिडनाज के नाम से जाना जाता था। सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज गिल की बुरी हालत हो गई थी। वह सिद्धार्थ के अचानक इस तरह उन्हें छोड़कर चले जाने के गम से उभर नहीं पा रही थी। यही वजह थी कि उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। वह सिद्धार्थ की मौत के करीब एक महीने तक कैमरे के भी सामने नहीं आई थी। न ही उनकी कोई सार्वजनिक पोस्ट देखी गई थी।
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर को हुआ था। इसके बाद पहली बार शहनाज करीब एक महीने बाद अक्तूबर में अपनी फिल्म 'हौसला रख' के प्रमोशन में देखी गई थी। उस वक्त भी उनके चेहरे पर सिद्धार्थ को खोने का गम दिख रहा था। ऐसा लग रहा था कि उनके चेहरे का नूर जैसे सिद्धार्थ के साथ ही चला गया हो। शहनाज अपनी पंजाबी फिल्म हौसला रख के लिए सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आईं थीं।
सोशल मीडिया: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पहली बार शहनाज ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- तू मेरा है और.. - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment