Rechercher dans ce blog

Saturday, October 23, 2021

उज्जैन: महाकालेश्वर दर्शन के लिए पहुंचे अक्षय, लेकिन इस वजह से फंस गए विवाद में - अमर उजाला - Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: Amit Mandal Updated Sat, 23 Oct 2021 04:53 PM IST

सार

मध्यप्रदेश पुलिस ऐसे मामलों में 500 रुपये का चालान करती है और काली फिल्म भी उतरवा देती है। देखना है कि अक्षय के मामले में क्या होता है। 

ख़बर सुनें

विस्तार

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ विवाद का जुड़ जाना कोई नई बात नहीं है। नया मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन का है। अक्षय कुमार शुक्रवार को अपनी एक फिल्म के प्रचार के सिलसिले में उज्जैन में थे और यहां उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन भी किए। लेकिन अक्षय को लेकर यहां एक विवाद भी खड़ा हो गया। 
विज्ञापन

कार के शीशे में लगी थी काली फिल्म 
अक्षय सुबह इंदौर एयरपोर्ट से होकर उज्जैन एक सफेद रंग की ऑडी कार में आए थे। इस कार के शीशे पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी, जिसके इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगा रखा है। मामले ने तूल पकड़ा तो उज्जैन के एएसपी अमरेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

500 रुपये का होता है जुर्माना 
दरअसल, नियमों के अनुसार गाड़ियों में पारदर्शी शीशे लगे होने चाहिए ताकि उसमें बैठे लोगों को देखा जा सके। सामने से 70 फीसदी और किनारे से 50 फीसदी पारदर्शी होना आवश्यक है। मध्यप्रदेश पुलिस अक्सर ऐसे मामलों में 500 रुपये का चालान करती है और काली फिल्म भी उतरवा देती है। 

पंकज त्रिपाठी साथ थे अक्षय  
उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के दौरान पंकज त्रिपाठी भी अक्षय कुमार के साथ थे। पंडित आशीष पुजारी ने अक्षय कुमार से पूजा कराई। 

Adblock test (Why?)


उज्जैन: महाकालेश्वर दर्शन के लिए पहुंचे अक्षय, लेकिन इस वजह से फंस गए विवाद में - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...