
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: Amit Mandal Updated Sat, 23 Oct 2021 04:53 PM IST
सार
मध्यप्रदेश पुलिस ऐसे मामलों में 500 रुपये का चालान करती है और काली फिल्म भी उतरवा देती है। देखना है कि अक्षय के मामले में क्या होता है।ख़बर सुनें
विस्तार
कार के शीशे में लगी थी काली फिल्म 
अक्षय सुबह इंदौर एयरपोर्ट से होकर उज्जैन एक सफेद रंग की ऑडी कार में आए थे। इस कार के शीशे पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी, जिसके इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगा रखा है। मामले ने तूल पकड़ा तो उज्जैन के एएसपी अमरेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 
500 रुपये का होता है जुर्माना 
दरअसल, नियमों के अनुसार गाड़ियों में पारदर्शी शीशे लगे होने चाहिए ताकि उसमें बैठे लोगों को देखा जा सके। सामने से 70 फीसदी और किनारे से 50 फीसदी पारदर्शी होना आवश्यक है। मध्यप्रदेश पुलिस अक्सर ऐसे मामलों में 500 रुपये का चालान करती है और काली फिल्म भी उतरवा देती है। 
पंकज त्रिपाठी साथ थे अक्षय  
उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के दौरान पंकज त्रिपाठी भी अक्षय कुमार के साथ थे। पंडित आशीष पुजारी ने अक्षय कुमार से पूजा कराई। 
उज्जैन: महाकालेश्वर दर्शन के लिए पहुंचे अक्षय, लेकिन इस वजह से फंस गए विवाद में - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
 
No comments:
Post a Comment