नई दिल्ली: हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल अभिनेताओं में से एक रहे धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. अपने हर किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले धर्मेंद्र ने सन् 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अभिनय की शुरुआत की और फिर पूरे तीन दशकों तक वो चलचित्र जगत में छाए रहे. बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ से मशहूर धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्ख़ियों में रही है. उनकी और हेमा मालिनी की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया गया.Also Read - दिलीप कुमार और राज कपूर के पेशावर घरों की मरम्मत का काम हुआ शुरू, पुश्तैनी हवेली का बदलेगा तेवर

रील और रियल लाइफ दोनों में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी पर लोगों ने बेशुमार प्यार बरसाया है. शायद यही वजह थी जिससे धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी के होते हुए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी. इस शादी से धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर टूट गई थीं लेकिन सनी देओल और बॉबी देओल भी खूब नाराज़ थे. Also Read - Rakul Preet Singh ने करा ली प्लास्टिक सर्जरी? बदले हुए चेहरे को देखकर नहीं पहचान पाए लोग...हुईं ट्रोल

prakash kaurAlso Read - Juhi Chawla को Farah Khan से मिलता था 'थप्पड़', सेट पर ही चिल्लाने लग जाती थीं कोरियोग्राफर

सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर से बहुत प्यार करते हैं. मां की ये हालत देखकर सनी देओल गुस्सा हो गए थे. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने लंबे अफेयर के बाद 1980 में शादी की थी. लेकिन धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे उन्होंने प्रकाश कौर से फिल्मों में आने से पहले 1954 में ही शादी कर ली थी.

prakash kaur

बताया जाता है कि धर्मेंद्र और हेमा की शादी की खबर जैसे ही सनी देओल को मिली थी वो इतना गुस्सा हो गए कि वो हेमा मालिनी के सामने चाकू लेकर हमला करने के लिए खड़े हो गए थे. धर्मेंद्र की दूसरी शादी से प्रकाश नाराज़ थीं मगर उन्होंने अपने दर्द को ज़्यादा बयां नहीं किया. एक इंटरव्यू में जब प्रकाश कौर से पूछा गया कि क्या वाकई सनी ने हेमा पर चाकू से हमला किया था ?

dharmendra

इस पर प्रकाश ने जवाब दिया था कि यह सही बात नहीं है. उन्होंने कहा था कि ‘हर बेटा अपनी मां की ख़ुशी चाहता है. सनी भी यही चाहता था मगर उसने ऐसा नहीं किया था. हां वो गुस्सा तो बहुत था’. बता दें कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना धर्म और अपना नाम भी बदल लिया था.