स्टोरी हाइलाइट्स
- रणवीर की फिल्म को मिली रिलीज डेट
- कपिल देव के अवतार में आएंगे नजर
- रणवीर ने शेयर की टीम की फोटो
रणवीर सिंह की फिल्म '83' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आखिरकार इस फिल्म को अपनी फाइनल रिलीज डेट मिल गई है. एक्टर रणवीर सिंह ने इस बारे में जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर कर सभी का उत्साह बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सभी सिनेमाघर एक बार फिर से खुलने वाले हैं. ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.
रणवीर सिंह ने किया रिलीज डेट का ऐलान
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो को शेयर किया है. इसमें उनकी क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को देखा जा सकता है. सभी क्रिकेट के मैदान में खड़े हैं. रणवीर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. फिल्म 83 इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी.'
अनन्या पांडे के लिए 'Umbrella Boy' बने रणवीर सिंह, एक दूसरे को दिए क्यूट निकनेम
बता दें कि कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83 को अप्रैल 2020 में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाया. कई बार फिल्म की रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई गईं. साल की शुरुआत में कहा गया था कि फिल्म 83 इस साल जून में रिलीज करने का फैसला किया गया है.
ये होगी फिल्म की कहानी
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्ड कप को जीतने की कहानी पर आधारित है. कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया के साल 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर अपना पहला विश्व कप हासिल किया था. यही फिल्म में दिखाया जाने वाला है. रणवीर फिल्म 83 में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के रूप में नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, साकिब सलीम, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, जतिन सरना भी अहम भूमिकाओं में हैं.
और पढ़िए
Ranveer Singh की 83 को मिली रिलीज डेट, क्रिसमस पर देंगे सिनेमाघरों में दस्तक - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment