Nushrratt Bharuccha nominated for Asian Contents Awards by Busan Film Festival: कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स पर एक एंथोलॉजी टेलीकास्ट हुई थी जिसका नाम था ‘अजीब दास्तान’. ये शॉर्ट फिल्म्स का संकलन बहुत पसंद किया गया था. इसी के अंतर्गत ‘खिलौना’ नाम की भी एक फिल्म बनी थी जिसमें नुसरत का मुख्य किरदार था. नुसरत को इसी रोल के लिए ये सम्मान दिया जा रहा है. इस तरह बुसान फिल्म फेस्टिवल द्वारा, एशियन कंटेंट्स अवॉर्ड्स के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं. इससे पहले किसी भारतीय अभिनेत्री को ये सम्मान नहीं मिला.
शॉर्ट फिल्म को मिला था दर्शकों का खूब प्यार –
‘खिलौना’ शॉर्ट फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस मूवी में नुसरत ने एक मेड का रोल किया था जिसकी एक छोटी बहन थी और दोनों के बीच काफी प्यार था. नुसरत दूसरों के घरों में काम करने के साथ ही अपनी बहन का ध्यान भी रखती थी और सोसाइटी के प्रेस वाले से प्रेम करती थी. इस बीच सोसाइटी में एक छोटे बच्चे का मर्डर हो जाता है और शक नुसरत और उनकी छोटी बहन पर जाता है.
नुसरत ने किया सोशल मीडिया पर शेयर –
नुसरत इस खबर से काफी एक्साइटेड थी और उन्होंने इंस्टा और ट्विटर दोनों पर ही इस बात की घोषणा की. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे इस खबर से काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि उन्हें अलग-अलग देशों के टैलेंटेड एक्टर्स के बीच सेलेक्ट किया गया है. उन्होंने आगे लिखा कि ‘अजीब दास्तान्स’ का सफर अभी भी जारी है और दिन पर दिन स्वीट होता जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Nora Fatehi ने थाई स्लिट गाउन में दिखाया जलवा, देखने वाले रह गए हक्के-बक्के
Nushrratt Bharuccha को Asian Contents Awards के लिए किया गया Nominate, ये सम्मान पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री - ABP News
Read More
No comments:
Post a Comment