Rechercher dans ce blog

Sunday, September 5, 2021

Bigg Boss OTT: शॉकिंग एलिमिनेशन में शो से फिर बाहर हुई जोड़ी, गाबा-अक्षरा हुए बेघर - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • बिग बॉस ओटीटी में एक और शॉकिंग एलिमिनेशन
  • मिलिंद गाबा-अक्षरा सिंह बाहर
  • शो में कंटेस्टेंट्स से मिलीं रुबीना-नेहा

करण जौहर ने बिग बॉस ओटीटी के हालिया वीकेंड एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया. इस दौरान वे काफी भावुक भी नजर आए. सिद्धार्थ बिगबॉस 13 के विनर थे और हाल ही में हार्टअटैक से उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद बिग बॉस ने भी एक्टर को ट्रिब्यूट दिया. इसके बाद करण जौहर ने घरवालों से बात की और जनता के सवाल उनतक पहुंचाए. शो में इस हफ्ते मिलिंद गाबा एलिमिनेट हो गए. मगर करण जौहर ने इससे भी बड़ा सरप्राइज तब दिया जब शो से एक कंटेस्टेंट नहीं बल्कि उनका कनेक्शन भी बाहर हो गया.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हुईं बाहर  

जी हां, शो से सिर्फ मिलिंद गाबा ही नहीं बल्कि अक्षरा सिंह भी बाहर हो गईं. जनता का ये फैसला सुन घर के अन्य कंटेस्टेंट्स भी काफी मायूस हो गए क्योंकि एक ही दिन में 2 एलिमिनेशन हो गया. अक्षरा सिंह शो से बाहर होकर काफी भावुक नजर आईं और उन्होंने नेहा भसीन को सॉरी बोला. नेहा ने भी उन्हें गले से लगाया. अक्षरा ने कहा कि उन्हें जितना समझ आया उन्होंने वैसा खेला और कुछ चीजें शायद वे समझ नहीं पाईं.

शो में पहुंचे रोनित-ऋचा

शो में रोनित रॉय और ऋचा चड्ढा ने शिरकत की. दोनों ने कंटेस्टेंट्स संग गेम खेला और कंटेस्टेंटे्स के बीच की बॉन्डिंग को परखा. इसके अलावा शो में रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली ने शिरकत की. निक्की और रुबीना बिगबॉस 14 की कंटेस्टेंट रही थीं. साथ ही रुबीना बिगबॉस 14 की ट्रॉफी अपने साथ लेकर आईं. उन्होंने इस दौरान बताया कि वे ट्रॉफी इसलिए लाई हैं ताकि घर के लोग उनसे इंस्पायर हो सकें. वहीं दूसरी तरफ निक्की तंबोली इस दौरान प्रतीक से अपने प्यार का इजहार करती नजर आईं. दोनों ने एक-दूसरे को किस भी किया.

Sidharth Shukla की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई फैन कोमा में, एक्टर की मौत से पहुंचा सदमा

दिव्या का झलका दर्द

बता दें कि बिगबॉस की शुरुआत शो के वीकेंड एपिसोड में करण जौहर से दिव्या ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि किस तरह से बिना कनेक्शन के साथ खेलना उनके लिए मुश्किल साबित हो रहा है. उनकी मजबूरी हो गई है दूसरे के बीच में घुसना. क्योंकि वे बहुत लो फील कर रही हैं. शो की बात करें तो इसमें अब दो हफ्ते बचे हैं. इस दौरान मूस जट्टाना, निशांत भट्ट, दिव्या अग्रवाल, शमिता शेट्टी, नेहा भसीन, राकेश बापत और प्रतीक सहजपाल बचे हैं.

Adblock test (Why?)


Bigg Boss OTT: शॉकिंग एलिमिनेशन में शो से फिर बाहर हुई जोड़ी, गाबा-अक्षरा हुए बेघर - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...