स्टोरी हाइलाइट्स
- विक्की को लगी असली में चोट
- चेहरे पर आए 13 टांके
- ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताई पूरी बात
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इस दौरान एक्टर ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया कि उनके चेहरे पर 13 टांके आए थे. दरअसल, फेस पर उन्हें चोट लग गई थी, जिसके कारण यह हुआ. फिल्म की शूटिंग से पहले ही यह किस्सा घटा. हालांकि, बाद में यह चोट का निशान फिल्म का हिस्सा बन गया. फिल्म में विक्की के किरदार का यह पार्ट बन गया था.
विक्की ने कही यह बात
ऑडियन्स ने जो ट्रेलर देखा, उसमें विक्की के चेहरे पर निशान साफ नजर आ रहा है. ऐसे में विक्की ने बताया, "चोट लगने के कारण मुझे चेहरे पर 13 टांके आए थे. फिल्म में जो आप निशान देख रहे हैं, वह असली है." बता दें कि अप्रैल 2019 में विक्की कौशल के ऊपर दरवाजा गिर गया था, जब वह फिल्म 'भूतः द हॉन्टेड शिप' की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें काफी चोट आ गई थी, जिसके बाद क्रू उन्हें पास के अस्पताल लेकर गया था.
मालूम हो कि 'सरदार उधम' एक बायोलॉजिकल फिल्म है, जिसकी कहानी उधम सिंह पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है जबकि किनो वर्क्स के साथ मिलकर राइजिंग सन फिल्म्स ने इस अमेजन ओरिजिनल मूवी को प्रॉड्यूस किया है. फिल्म 16 अक्टूबर, 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
Sardar Udham Official Trailer OUT: दमदार रोल में विक्की कौशल, दिखाएंगे कभी न भूलने वाली कहानी
बता दें कि महान भारतीय क्रांतिकारी, सरदार उधम सिंह की कहानी को तारीखवार बयां करते हुए, यह फिल्म ब्रिटिश साम्राज्य को हिला देने वाली एक घटना (जलियांवाला बाग हत्याकांड, 1919) में अपने देशवासियों की मौत का प्रतिशोध लेने के लिए उनके असीम साहस को बयां करती है.
ये भी पढ़ें
रियल है 'सरदार उधम' में विक्की कौशल के चेहरे पर लगी चोट, बताया कैसे लगे 13 टांके - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment