
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पुरानी फोटो वायरल
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वो कभी अपनी पुरानी तस्वीरों और पोस्ट से खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अमिताभ बच्चन ने रविवार को फिर से एक तस्वीर शेयर की है और नेशनल स्पोर्ट्स डे को खास बनाया है. रविवार को यानी 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है, इस दिन को पूरा देश नेशनल स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाता है. अमिताभ बच्चन ने भी इसी कड़ी में अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने बेटे अभिषेक बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ बॉल के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की इस फोटो में उनकी पत्नी जया बच्चन भी नजर आ रही हैं. अमिताभ ने इस फोटो को शेयर कर ये नहीं बताया है कि ये कब की और कहां की है. लेकिन जो भी हो फैन्स उनकी इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. अमिताभ ने कैप्शन में लिखा है: 'नेशनल स्पोर्ट्स डे.' अभिषेक बच्चन ने भी इस खास मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. अमिताभ और जया ने साल 1973 के जून महीने में शादी रचाई थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. उनमें से जंजीर, शोले, अभिमान, मिली, चुपके चुपके और सिलसिला जैसी फिल्में प्रमुख हैं.
जया बच्चन ने शादी और अभिषेक और श्वेता के जन्म के बाद फिल्मों से दूरी बढ़ा ली. वो अब कभी-कभार ही फिल्मों में नजर आती हैं. बीते सालों में अमिताभ (Amitabh Bachchan) और जया ने कभी खुशी कभी गम में साथ काम किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ की फिल्म 'चेहरे' हाल ही में रिलीज हुई है. एक्टर इन दिनो 'गुडबाय' की शूटिंग में भी बिजी हैं हाल ही में अमिताभ ने मुंबई में इस फिल्म का शेड्यूल रैप किया है. इसके अलावा वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आने वाले हैं.
अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गई Photo में कितने सितारे नजर आ रहे हैं, पहचानो तो जानें... - NDTV India
Read More
No comments:
Post a Comment