नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13)’ को इस साल का पहला करोड़पति कंटेस्टेंट मिल गया है. जी हां, हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) इस साल की पहली करोड़पति बन चुकी हैं, लेकिन वह 7 करोड़ के सवाल का सामने नहीं कर पाईं, और बिना जोखिम उठाए एक करोड़ जीतकर गेम छोड़ दिया.
बता दें, 7 करोड़ के लिए जो सवाल हिमानी के सामने थे, उसका जवाब वह नहीं जानती थीं और न ही उनके पास कोई लाइफ लाइन थी. इसलिए उन्होंने बिना कोई जोखिम उठाए खेल को बीच में ही छोड़ दिया. तो आइए, अब आपको बता दें उस सवाल के बारे में, जिसका सही जवाब देकर हिमानी ने एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं.
ये भी पढें- KBC 13: इस सवाल का जवाब देकर हिमानी बुंदेला बनीं करोड़पति, क्या 7 करोड़ के लिए उठाएंगी जोखिम
7 करोड़ रुपये के लिए हिमानी बुंदेला से पूछा गया ये सवाल-
सवाल: डॉ. बी आर अम्बेडकर द्वारा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रस्तुत किए गए थीसिस का शिर्षक क्या था जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टर की उपाधि दी गई थी?
A. द वांट्स एंड मीन्स ऑफ इंडिया
B. द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी
C. नेशनल डिविडेंड ऑफ इंडिया
D. द लॉ एंड लॉयर्स
सही जवाब: ऑप्शन ‘B’ यानी ‘द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी’
बता दें, हिमानी नेत्रहीन हैं, लेकिन उनके अंदर हौसलों की कमी बिलकुल भी नहीं है. वह एक जिंदादिल लड़की हैं और काफी बिंदास भी हैं. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर बैठकर हिमानी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ एक करोड़ तक सभी सवालों के सही जवाब दिए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Kaun Banega Crorepati 13: एक करोड़ जीतकर हिमानी बुंदेला ने छोड़ा गेम, ये था 7 करोड़ का सवाल - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment