- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Impact Of The Sushant Singh Case; Riya Chakraborty Did Not Put A Single Post On Social Media For The Film Chehre, The Lead Actress Is Completely Missing From The Promotion
मुंबई3 घंटे पहलेलेखक: मनीषा भल्ला
- प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बचाव में कहा- रिया सिर्फ इंस्टा स्टोरी पोस्ट करती हैं
फिल्म 'चेहरे' की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो जाने तक रिया ने एक भी प्रमोशनल पोस्ट नहीं डाली है। आज ये फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है। भारत में किसी फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने ही फिल्म का कोई सोशल मीडिया प्रमोशन न किया हो, ऐसा शायद पहली बार हो रहा है।
फिल्म के प्रमोशन के लिए लीड एक्टर अमिताभ बच्चन से लेकर डायरेक्टर रूमी जाफरी तक ने कुल मिलाकर 100 से ज्यादा प्रमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डालीं, लेकिन इन सब में रिया का चेहरा गायब ही रहा। खुद रिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कोई पोस्ट नहीं की। कारण था, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया का नाम होना। मेकर्स को भी डर था कि रिया के सामने आने से फिल्म को नुकसान हो सकता है।
इससे पहले 9 अप्रैल को 'चेहरे' रिलीज होने वाली थी, तब भी रिया को प्रमोशन से दूर रखा गया था। फिल्म के पोस्टर में उनका चेहरा नहीं दिखा था। एक बार तो ऐसी अटकलें चली थीं कि फिल्म में रिया का किरदार काट दिया गया है, लेकिन मेकर्स ने उन अटकलों को खारिज कर दिया।
'चेहरे' की टीम से कौन-कितना प्रमोशन कर रहा है?
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के मामले में भी सुपर स्टार हैं। इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक पर हर वक्त अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं। 'चेहरे' की रिलीज नजदीक आई तो अमिताभ जमकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।
अमिताभ के अलावा फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा और इमरान हाशमी भी प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 15 अगस्त के बाद सबने लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
सारे एक्टर और फिल्म से जुड़े दूसरे लोगों की पोस्ट यह बता रही है कि फिल्म की प्रमोशनल स्ट्रैटजी तो बन चुकी है, मगर इसमें रिया के लिए कोई जगह नहीं है। हालांकि, प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने इस बात को नकार दिया। उन्होंने बताया कि रिया इंस्टाग्राम स्टोरीज में प्रमोशन कर रही हैं। ये स्टोरीज 24 घंटे में डिसअपियर हो जाती हैं, इसलिए रिया के प्रमोशन का पता नहीं चल रहा। रिया सिर्फ इंस्टा पोस्ट कर रही हैं।
रिया के लिए सबसे अहम फिल्म
फिल्म प्रमोशन से रिया की ये दूरियां कितनी अस्वाभाविक हैं, यह इस बात से पता चलता है कि यह फिल्म खुद रिया के करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन या इमरान हाशमी के करियर को तो कोई बड़ा फायदा या नुकसान नहीं हो सकता, लेकिन सुशांत केस की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद रिया पहली बार बड़े पर्दे पर आ रही हैं।
रिया रेप सर्वाइवर के किरदार में
फिल्म 'चेहरे' एक घर में फिल्माई गई है। यहां चार दोस्त- अमिताभ बच्चन, अन्नू कपूर, रघुवीर यादव और धृतिमान चटर्जी, रहते हैं। वकालत के पेशे से जुड़े चारों दोस्त एक खेल खेलते रहते हैं। इमरान हाशमी न चाहते हुए भी इस खेल में फंस जाते हैं। रिया इस घर की हाउस मैनेजर हैं।
रिया को इन चारों ने रहने की जगह दी है। बदले में वह पूरे घर की देखभाल करती हैं और इन चारों का भी ख्याल रखती हैं। रिया का किरदार रहस्यमयी है। वह क्राइम से रिलेटेड अजीब पेन्टिंग बनाती रहती हैं। फिल्म में शुरू से अंत तक रिया स्क्रीन पर हैं।
लास्ट मिनट तक सस्पेंस
फिल्म में इमरान हाशमी एक एड फर्म के एग्जीक्यूटिव के रोल में हैं। बर्फीले रास्तों से गुजरते वक्त वह मुश्किल में आ जाते हैं। अन्नू कपूर उनको अपने घर में ठहरने के लिए कन्विंस करते हैं। इसी घर में रिया की मौजूदगी का रहस्य जानने की कोशिश इमरान करते हैं। कुछ सीन को छोड़कर पूरे फिल्म में ये घर ही एकमात्र लोकेशन है। क्लाइमेक्स में सारे रहस्य खुल जाते हैं।
बेल बॉटम के आंकड़ों से विचलित नहीं
प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा, 'हम बेल बॉटम के कलेक्शन के आंकड़ों से बिल्कुल विचलित नहीं है। अमित जी (अमिताभ) समेत हम सब का मानना है कि जिस थिएटर ने हमको इतने साल पाला है, आज उसको वापस खड़ा करने के लिए हमारा भी कुछ योगदान होना चाहिए। ऐसे माहौल में हमारा मकसद बिजनेस करना नहीं, बल्कि दर्शकों का थियेटर व्यूइंग पर भरोसा वापस कायम करना है।'
'चेहरे' आज होगी रिलीज: सुशांत सिंह केस का असर; चेहरे के लिए रिया ने सोशल मीडिया पर नहीं डाली एक भी पोस्ट, प... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment