Rechercher dans ce blog

Friday, July 2, 2021

ऑस्कर वालों ने विद्या बालन और एकता कपूर को बड़ा सम्मान दिया है - The Lallantop

The Academy ने इस साल दुनिया के 50 देशों से कुल 395 लोगों को क्लास ऑफ 2021 के लिए न्योता भेजा है. अकैडमी वही इंस्टिट्यूशन है, जो ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन करती है. इस साल जिन 395 लोगों को इनवाइट किया गया है, उनमें से 89 लोग ऑस्कर नॉमिनी और 25 लोग ऑस्कर विजेता रह चुके हैं. मगर हमारे लिए ये खबर इसलिए खास है क्योंकि इस साल इंडिया से तीन लोगों को इनविटेशन आया है. ये तीन लोग हैं- विद्या बालन, एकता कपूर और शोभा कपूर.

विद्या बालन को एक्टिंग की फील्ड में उनके योगदान की वजह से बुलावा आया है. एकता को प्रोड्यूसर के तौर पर बढ़िया काम करने के नाते इनवाइट किया गया है. और शोभा कपूर, जो कि एकता की मां हैं, उन्हें प्रोडक्शन से जुड़े कायदे के काम की वजह से न्योता भेजा गया है. शोभा कपूर ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी पाथ ब्रेकिंग फिल्मों से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हुई थीं.

अकैडमी हर साल दुनियाभर से कुछ फिल्मी लोगों को अपने साथ जोड़ता है. ये लोग एक्टर्स से लेकर टेक्निकल डिपार्टमेंट से भी हो सकते हैं. जिन लोगों को इनविटेशन जाता है, उनके पास उसे रिजेक्ट करने का भी अधिकार होता है. मगर आम तौर पर लोग अकैडमी की इनविटेशन रिक्वेस्ट को मना नहीं करते. जो भी लोग ये रिक्वेस्ट स्वीकार अकैडमी से जुड़ते हैं, उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए कंपीट कर रही फिल्मों को वोट करने का मौका मिलता है. उनकी वोटिंग के आधार पर ही कोई फिल्म ऑस्कर जीतती है.

इस साल भारतीय सदस्यों के अलावा इस अकैडमी ने ‘मिन्नारी’ फेम यूह-जुंग यून, ‘प्रॉमिसिंग यंग वुमन’ वाली एमरैल्ड फेनेल, ‘द फादर’ फेम फ्लोरियन ज़ेलर जैसे ऑस्कर्स विनर्स को भी इनवाइट किया है. इनके अलावा हेनरी गोल्डिंग, वैनेसा किर्बी, रॉबर्ट पैटिंसन, याह्या अब्दुल मतीन 2 जैसे एक्टर्स को भी इस साल अकैडमी ने अपने साथ जोड़ा है.

फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान विद्या बालन के साथ फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर.
फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान विद्या बालन के साथ फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर.

पिछले साला अकैडमी ने 819 लोगों को इनविटेशन भेजा था. उसमें इंडिया से ऋतिक रौशन और आलिया भट्ट समेत तमाम लोग शामिल थे. 2020 में अकैडमी ने जिन लोगों को न्योता भेजा था, उसमें कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर नीता लुल्ला, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर निष्ठा जैन और अमित मधेशिया, विज़ुअल इफेक्ट्स सुपरवाइज़र विशाल आनंद और संदीप कमल जैसे आर्टिस्टों के नाम थे.

अब जब अकैडमी की चर्चा छिड़ ही गई है, इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स का भी रिविज़न कर लेते हैं. 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार गया था फिल्म ‘नोमैडलैंड’ को. फ्लोरियन ज़ेलर डायरेक्टेड फिल्म ‘द फादर’ के लिए एंथनी हॉपकिंस ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीता. बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर ‘नोमैडलैंड’ के लिए फ्रैंसिस मैक्डॉरमेंड को मिला. इसी फिल्म के लिए क्लो झाओ ने बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीता था.


वीडियो देखें: ऑस्कर 2021 की सबसे मज़ेदार बातें 

Adblock test (Why?)


ऑस्कर वालों ने विद्या बालन और एकता कपूर को बड़ा सम्मान दिया है - The Lallantop
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...