मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स का ‘ब्लैक विडो’ के किरदार के रूप में लंबे समय से हिस्सा रहीं अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ने एमसीयू की अपनी इसी नाम की पहली सोलो फिल्म की रिलीज को लेकर हॉलीवुड की दिग्गज फिल्म निर्माण व वितरण कंपनी डिज्नी को अदालत में घसीट लिया है। जोहानसन की तरफ से लॉस एंजिलिस की अदालत में दायर मुकदमे में कहा गया है कि डिज्नी ने फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज न करके उनके साथ किए गए करार का उल्लंघन किया है। जोहानसन के मुताबिक फिल्म में काम करने की उनकी फीस का एक अहम हिस्सा फिल्म के सिनेमाघरों में एक तयशुदा कमाई करने के बाद होने वाली आमदनी से भी आना था लेकिन डिज्नी ने फिल्म को सिनेमाघरों के साथ ही ओटीटी पर भी रिलीज करके इस संभावना को नुकसान पहुंचाया है। डिज्नी ने इस मुकदमे को दुखद बताया है।
स्कारलेट जोहानसन ने डिज्नी पर ठोका मुकदमा, ‘ब्लैकविडो’ को ओटीटी पर रिलीज करने के साइड इफेक्ट्स - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment