प्राइम वीडियो की अगले महीने रिलीज होने वाली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के ट्रेलर में कुछ तमिल किरदारों को आतंकवादी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का करीबी बताए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। तमिलनाडु सरकार ने इस बारे में केंद्र को पत्र लिखकर सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है। इतना सब हंगामा मचने के बाद सीरीज के निर्देशकों राज और डीके ने मंगलवार को एक बयान जारी किया है।
‘द फैमिली मैन 2’ के विवाद ने पकड़ा तूल
छह दिन पहले जब पहली बार सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘फैमिली मैन 2 अगेंस्ट तमिल्स’ ट्रेंड हुआ था तो ‘अमर उजाला’ ने तुरंत इस बारे में प्राइम वीडियो से कोई आधिकारिक टिप्पणी की गुजारिश की थी। लेकिन, कंपनी की प्रवक्ता ने इसके बाद से लेकर अब तक न तो कोई बयान जारी किया है और न ही इस बारे में कुछ कहने की ही जरूरत समझी है। मामला अब तूल पकड़ चुका है और देश के एक राज्य की सरकार के बीच में आ खड़े होने से इस सीरीज का पटरी से उतरने की आशंका होने लगी है।
The Family Man 2: वेब सीरीज के खिलाफ तमिलनाडु के मंत्री ने संभाला मोर्चा, ओटीटी ने नहीं तोड़ी चुप्पी - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment