‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल लोगों के पसंदीदा सीरियलों में से एक है। यह शो लोगों का खूब मनोरंजन करता है। इस कॉमेडी सीरियल को शुरू हुए 13 साल बीत चुके हैं। 2008 से प्रसारित हो रहा ये शो लोगों के दिलों में जगह बनाता चला गया। शो का एक-एक सीन हंसी के ठहाकों से भरपूर रहता है। टप्पू की शैतानी, चंपक चाचाजी का ज्ञान और चारों तरफ से परेशानी से घिरे जेठालाल लोगों का खूब एन्जॉय करते हैं। शो हमेशा ही फैंस को एंटरटेन करता रहा हैं। इसका अंदाजा आप यूं लगा सकते हैं कि इसने टीआरपी चार्ट में साल दर साल कई बड़े शोज को पछाड़ा है। ये इतना हिट हो चुका है कि इसकी हर चीज लोगों की जहन में बस गई है। भिड़े मास्टर का नोटिस बोर्ड पर लिखना हो या जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान, सभी फेमस हैं और यही कारण है कि ये दुकान अब पर्यटन आकर्षण की तरह बन चुकी है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जेठालाल की ‘गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स’ को देखने दूर-दूर से आते हैं फैंस, जानें कौन है असली मालिक - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment