Rechercher dans ce blog

Wednesday, May 26, 2021

शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक मेजर की रिलीज़ अनिश्चितकाल के लिए टली, फैंस बोले- ओटीटी पर मत आना! - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते इस साल भी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पा रही हैं। निर्माता फ़िल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ कर रहे हैं या फिर उनकी रिलीज़ डेट को स्थगित कर रहे हैं। अब एक और बड़ी फ़िल्म की रिलीज़ स्थगित की गयी है। 26/11 मुंबई हमलों में शहीद हुए एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक फ़िल्म मेजर की रिलीज़ डेट स्थगित कर दी गयी है। यह फ़िल्म 2  जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी।

इसी सूचना फ़िल्म के लीड एक्टर अदिवी शेष ने सोशल मीडिया में शेयर की है, जिसमें कहा गया है- हमने ऐसी परिस्थितियों का सामना पहले कभी नहीं किया। हम उम्मीद करते हैं कि सभी लोग नियमों का पालन कर रहे होंगे और सुरक्षित होंगे। हमारी फ़िल्म मेजर, जो पहले 2 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, वो अब बाद में रिलीज़ होगी। जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो हम फ़िल्म की रिलीज़ डेट का घोषणा करेंगे। वक़्त अगर मुश्किल है तो हम भी मजबूत हैं।

इसके साथ अदिवी ने लिखा- मेजर की रिलीज़ का दिन गर्व का सबसे बड़ा मौक़ा होगा। आइए, अच्छे समय का इंतज़ार करें। मैं वादा करता हूं, फ़िल्म थिएटर्स में आएगी। तारीख़ बता दी जाएगी।

 

View this post on Instagram

A post shared by Sesh Adivi (@adivisesh)

कई फैंस ने इस पर चिंता ज़ाहिर की है। उन्हें डर है कि रिलीज़ डेट पोस्टपोन करने के बाद कहीं फ़िल्म ओटीटी पर रिलीज़ ना कर दी जाए। एक फैन ने लिखा- इसे बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। ओटीटी पर रिलीज़ मत करना। एक अन्य यूज़र ने कहा कि लेट आना, पर थिएटर में ही आना। एक और यूज़र ने लिखा कि हम इंतज़ार कर लेंगे, लेकिन ओटीटी पर रिलीज़ मत करना।

बता दें, फ़िल्म की रिलीज़ का एलान इसी साल जनवरी में किया गया था, जब हालात सुधरते हुए दिखायी दे रहे थे।मेजर को तेलुगु स्टार महेश बाबू ने प्रोड्यूस किया है। उन्होंने ट्वीट करके रिलीज़ डेट की घोषणा की थी। फ़िल्म का नया पोस्टर शेयर करके महेश ने लिखा था- 2 जुलाई 2021। मेजर का दिन। फ़िल्म हिंदी और तेलुगु में बनायी गयी है। निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है। मेजर के फ़र्स्ट लुक पोस्टर हिंदी और तेलुगु में जारी किये गये थे। मेजर में शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नज़र आएंगी।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक मेजर की रिलीज़ अनिश्चितकाल के लिए टली, फैंस बोले- ओटीटी पर मत आना! - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...