बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने फिल्मों के अलावा थिएटर और छोटे पर्दे पर भी खूब नाम कमाया. 80 के दशक में पैरेलल सिनेमा से उनका गहरा नाता रहा. एक्टर ने रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में तो काम किया ही है, साथ ही निगेटिव रोल्स भी पूरे इंसाफ के साथ प्ले किए. अपनी वर्सेटैलिटी की वजह से एक्टर की पहचान बनी. वहीं पर्सनल फ्रंट पर उनका जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा. पंकज कपूर के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें.
5 साल चली पहली शादी
पंकज कपूर का जन्म 29 मई, 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. एक्टर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की तालीम ली. 25 साल की उम्र में उन्होंने एक्ट्रेस और सिंगर नीलिमा अजीम से शादी की. इस शादी से उन्हें शाहिद कपूर हुए. मगर ये शादी महज 5 साल ही चल सकी. 5 साल बाद पंकज कपूर और नीलिमा अजीम ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. इसके बाद पंकज कपूर की मुलाकात हुई सुप्रिया पाठक से.
इस फिल्म के जरिए पहली बार मिले
दरअसल दोनों एक फिल्म में काम कर रहे थे. फिल्म का नाम था नया मौसम. ये पहली दफा था जब दोनों की मुलाकात हुई. हालांकि दोनों एक दूसरे के बारे में पहले से जानते थे पर कभी मिले नहीं थे. नया मौसम फिल्म के दौरान दोनों मिले और दोनों में दोस्ती हो गई. ये मूवी तो आज भी रिलीज नहीं हो सकी मगर पंकज और सुप्रिया की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. नीलिमा से अलग होने के 4 साल बाद साल 1988 में पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली. इस शादी से कपल को दो बच्चे भी हैं.
शादी के समय सुप्रिया के सामने पंकज ने क्या रखी थी शर्त
सुप्रिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं थी कि पंकज पहले से शादीशुदा हैं. मैं उनसे एक क्लीन स्लेट की तरह मिली. हमारे बीच में कुछ भी छिपा नहीं था और हमने अपने जीवन की शुरुआत नए सिरे से करने की ठानी. मगर पंकज ने पहले ही ये क्लियर कर दिया था कि शाहिद कपूर उनकी प्रायॉरिटी हैं. उनके लिए वे बहुत मायने रखते हैं. मुझे इससे भी कोई दिक्कत नहीं थी.
और पढ़ें
नीलिमा से तलाक के बाद सुप्रिया पाठक से की शादी, ऐसी है मुसद्दी लाल की लव स्टोरी - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment