Rechercher dans ce blog

Thursday, April 1, 2021

दीया म‍िर्जा बनने वाली हैं पहली बार मां, मालदीव से फोटो पोस्‍ट कर द‍िखाया बेबी बंप - News18 हिंदी

द‍िया म‍िर्जा की फरवरी में दूसरी शादी हुई है.

द‍िया म‍िर्जा की फरवरी में दूसरी शादी हुई है.

Dia Mirza announces pregnancy: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीया म‍िर्जा पहली बार मां बनने वाली हैं. द‍िया ने मालदीव से एक फोटो पोस्‍ट कर अपनी प्रेग्‍नेंसी की घोषणा की है.

  • Share this:
Dia Mirza announces pregnancy: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीया म‍िर्जा पहली बार मां बनने वाली हैं. दीया ने मालदीव से एक फोटो पोस्‍ट कर अपनी प्रेग्‍नेंसी की घोषणा की है. उन्‍होंने फरवरी में वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की है और वह पहली बार मां बनने वाली हैं. दीया इन दिनों मालदीव में अपना हनीमून सेलीब्रेट कर रही हैं. ज‍िसकी तस्‍वीरें वह लगातार सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर रही हैं.

दीया ने अपनी प्रेग्‍नेंसी अनाउंस करते हुए ल‍िखा, 'पृथ्‍वी मां के साथ मैं भी मां बनने वाली हूं... जीवन, जो हर चीज की शुरुआत है.. हर कहानी की शुरुआत है, हर लोरी की. सारे सपनों में से सबसे पव‍ित्र सपने को अपने कोख में लेकर ईश्‍वर की अनुकंपा महसूस कर रही हूं...' दीया की ये तस्‍वीर उनके पति वैभव ने ही ली है.

Dia Mirza, Bollywood, Sahil Sangha


बता दें कि दीया की ये दूसरी शादी है. इससे पहले दीया की शादी बॉलीवुड न‍िर्देशक साहिल संघा (Sahil Sangha) से हुई थी. दीया मिर्जा और साहिल संघा 11 साल तक रिलेशनशिप में रहे. 2014 में दीया ने साहिल के साथ शादी कर घर बसा लिया. 11 साल पुराना अपना खूबसूरत रिश्ता शादी के 5 साल बाद 2019 में दीया और साहिल ने खत्म कर लिया. इस रिश्ते से अलग होने की जानकारी दीया ने सोशल मीडिया पर दी थी. दीया ने लिखा था कि आपसी सहमति से हम अलग हो रहे. लेकिन जीवन भर दोस्त बने रहेंगे.
फोटो साभार-diamirzaofficial/Instagram

पहले पति से तलाक लेने के बाद दीया ने ब‍िजनेसमैन वैभव रेखी से शादी रचाई. द‍िया के हनीमून पर वैभव की बेटी भी उनके साथ है.

दीया ने 15 फरवरी को अपने घर पर ही वैभव रेखी के साथ शादी की थी. वैभव और उनकी पहली पत्‍नी सुनैना की एक बेटी है, ज‍िसका नाम समीरा है. समीरा भी दीया और वैभव के साथ इस समय मालदीव में है.

Let's block ads! (Why?)


दीया म‍िर्जा बनने वाली हैं पहली बार मां, मालदीव से फोटो पोस्‍ट कर द‍िखाया बेबी बंप - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...