Rechercher dans ce blog

Friday, April 2, 2021

Neetu Kapoor के बाद अब रेखा ने नेहा कक्कड़ को दिया ये खास तोहफा, तस्वीरें हो रहीं वायरल - दैनिक जागरण

सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं जो काफी चर्चा में हैं। हर प्रोमो में रेखा का एक अलग रंग देखने को मिल रहा है। किसी में वो गायकी का टैलेंट दिखा रही हैं तो किसी में कंटेस्टेंट पर प्यार लुटा रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। ​सोनी टीवी पर आने वाल सिंगिग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' का इस बार वीकेंड काफी खास होने वाला है। इस बार इस शो पर इस बार बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा ने अपनी जादुई मौजूदगी दर्ज कराई है। रेखा जिस शो में जाती हैं वहां चार चांद लग जाता है। वहीं उनके जाने से न सिर्फ शो के जज बल्कि कंटेस्टेंट में भी एक अलग जोश देखने को मिला। वहीं शो की जज सिंगर नेहा कक्कड़ के ये शो एक बार फिर से यादगार बना ​गया। हाल ही जहां नीतू कपूर इस शो में पहुंची थी और उन्होंने नेहा को ​गिफ्ट दिया ​था। वहीं अब रेखा ने  नेहा को एक प्यारा तोहफा दिया है। नेहा और रेखा की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Simply Bollywood (@simplybollywud)

दरअसल, 'इंडिया आइडल 12' के सेट पर इस बार दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने शिरकत की। उनके आने से ये शो यादगार न बनता ऐसा भला हो सकता था। रेखा ने नेहा कक्कड़ को एक खूबसूरत कांजीवरम सिल्क साड़ी गिफ्ट की। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रेखा न सिर्फ नेहा को साड़ी तोहफे में दी बल्कि उसे पहनने में मदद भी कर रही हैं। आप देख सकते हैं कि रेखा, नेहा की साड़ी प्लेटें बनाईं और उनके सिर पर पल्ला भी डाला है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

 

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

वहीं सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं जो काफी चर्चा में हैं। हर प्रोमो में रेखा का एक अलग रंग देखने को मिल रहा है। किसी में वो अपनी गायकी का टैलेंट दिखा रही हैं तो किसी में वो कंटेस्टेंट पर प्यार लुटा रही हैं। लेकिन इन वीडियोज़ में से एक वीडियो ऐसा है जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। एक प्रोमो में रेखा साड़ी में ज़ोरदार में डांस करती दिख रही हैं वो भी इंडियन सॉन्ग पर नहीं बल्कि वेस्टर्न सॉन्ग ‘एक हो गए हम और तुम तो उड़ गई निंदी रे’ पर। सबसे मज़ेदार बात तो ये है कि रेखा ने ये डांस साड़ी के नीजे जूते पहनकर किया है। वहीं एक प्रोमो में वह शनमुखप्रिया ‘कैसी पहेली है ये ज़िंदगानी’ सॉन्ग गाती हैं। इसके बाद रेखा अपनी कुर्सी से उठकर स्टेज पर जाती हैं इस दौरान उन्होंने जूते पहन रखे होते हैं। रेखा स्टेज पर जाती हैं और शनमुखप्रिया के साथ जबरदस्त डांस करती हैं। एक्ट्रेस का डांस देख नेहा कक्कड़ समेत सभी जजेज़ का मुंह खुला का खुला रह जाता है। आप भी देखें वीडियो।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


Neetu Kapoor के बाद अब रेखा ने नेहा कक्कड़ को दिया ये खास तोहफा, तस्वीरें हो रहीं वायरल - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...