Rechercher dans ce blog

Tuesday, April 27, 2021

सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म के निर्देशक ने उड़ाया कंगना रनोट का मज़ाक, एक्ट्रेस ने दिया जवाब- तुम्हारे जैसों को लगता है... - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। कुछ दिन पहले जब देश में कोरोना वायरस मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन की कमी की ख़बरें आनी शुरू हुई थीं तो कंगना ने ट्वीट करके लोगों को पेड़ लगाने की सलाह दी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया में उनकी ज़बरदस्त खिंचाई हुई। कई लोगों ने कंगना को ट्रोल किया। कंगना अब ऐसे लोगों को चुन-चुनकर जवाब दे रही हैं।

कंगना ने 21 अप्रैल को किये गये ट्वीट में लिखा था- जो कोई भी ऑक्सीजन की कमी महसूस कर रहा है, कृपया यह करके देखे। पेड़ लगाना ही स्थायी हल है। अगर नहीं लगा सकते तो उन्हें काटो मत। अपने कपड़े रीसाइकिल करो। वैदिक खाना खाओ। जैविक जीवन जियो। यह अस्थायी समाधान है। फ़िलहाल यह काम करना चाहिए। जय श्री राम। 

कंगना को ट्रोल करने वालों में सैफ़ अली ख़ान स्टारर बाज़ार फ़िल्म के निर्देशक गौरव के चावला भी थे, जिन्होंने कंगना के ट्वीट को रीट्वीट करके लिखा कि यह ऑक्सीजन की बर्बादी है। कंगना ने गौरव के ट्वीट का अब जवाब दिया। मंगलवार को कंगना ने ट्वीट किया- तुम्हारे जैसे लोग सोचते हैं कि दूध पैकेट से निकलता है। हाहाहा। मंदबुद्धि हो। ऑक्सीजन सिलिंडर की ऑक्सीजन भी पेड़ों से ही आती है। अगर हवा में कम प्रदूषण होगा तो उस ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा लेने के लिए फेफड़े मजबूत होंगे। ख़ैर, जहालत भी वरदान है। इसमें ही रहिए। 

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में एक ख़बर का हवाला देते हुए तंज कसा कि वेबकूफ़ डॉक्टर भी मरीज़ो को पेड़ लगाने की सलाह दे रहे हैं, बिल्कुल मेरी तरह। कितने कमज़ोर हैं। कृपया जारी रखिए। उन्हें (पेड़) काटिए और अगली बार अगर ऑक्सीजन सिलिंडर की ज़रूरत पड़े तो प्रधानमंत्री के पीछे पड़ जाइए। तुम्हारी अंतहीन नस्लें, तुम्हारे फेफड़े, तुम्हारी कम अक्ली सब उन्हीं का दोष है।

 

यही नहीं, कंगना कई ट्वीट करके पीएम मोदी का बचाव भी किया। बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मरीज़ों को हो रही परेशानियों और ऑक्सीजन की कमी के चलते होने वाली मौतों के लिए सोशल मीडिया में सरकार की काफ़ी आलोचना की जा रही है।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म के निर्देशक ने उड़ाया कंगना रनोट का मज़ाक, एक्ट्रेस ने दिया जवाब- तुम्हारे जैसों को लगता है... - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...