Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब्दूल कुद्दूस कादर खान की पहली बीवी की संतान थे।
दिवंगत अभिनेता, कॉमेडियन और डायलॉग राइटर कादर खान के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दूस का इंतकाल हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को उन्होंने कनाडा में अंतिम सांस ली। हालांकि, उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है। कुद्दूस खुद को लाइमलाइट से दूर रखते थे और कनाडा के एक एयरपोर्ट पर बतौर सिक्योरिटी ऑफिसर काम करते थे।
कुद्दूस की वजह से कादर ने छोड़ा था विलेन बनना
एक इंटरव्यू में कादर खान ने बताया था कि कुद्दूस की वजह से उन्होंने फिल्मों में विलेन का किरदार निभाना छोड़ दिया था। उन्होंने कहा था, "मेरा बड़ा बेटा कुद्दूस दोस्तों के साथ खेलकर फटे हुए कपड़ों में घर आया। विलेन के तौर पर फिल्म के अंत में हमेशा मेरी पिटाई होती थी। बेटे के दोस्तों ने उससे कहा कि तुम्हारे पिता लोगों को पीटते हैं और आखिर में उनकी पिटाई होती है। उसे ऐसे कमेंट सुनकर गुस्सा आता था और वह उनसे लड़ बैठता था। एक दिन जब वह घर आया तो उसे भारी चोट लगी हुई थी। मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने तय कर लिया कि अब विलेन के रोल के ऑफर मंजूर नहीं करूंगा। उस वक्त कॉमेडी फिल्म 'हिम्मतवाला' बन रही थी और वहीं से मैंने भी कॉमिक रोल करने शुरू कर दिए।"
2018 में कादर खान का इंतकाल हुआ
31 दिसंबर 2018 को कादर खान का इंतकाल हुआ। उन्होंने 88 की उम्र में कनाडा में ही अंतिम सांस ली थी। वहां के मिसिसॉगा स्थित मीडो वैले कब्रिस्तान में जब उन्हें सुपुर-ए-खाक किया गया था, तब कुद्दूस भी वहां मौजूद थे। कुद्दूस के अलावा कादर के दो बेटे और हैं सरफराज खान और शाहनवाज खान। ये दोनों ही बॉलीवुड का हिस्सा हैं।
सरफराज ने बतौर प्रोड्यूसर 'तेरे नाम', 'मैंने दिल तुझको दिया' और 'वांटेड' जैसी फिल्मों में काम किया है तो वहीं, शाहनवाज 'मिलेंगे मिलेंगे' और 'हमको तुमसे प्यार है' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं।
कादर खान के बड़े बेटे का इंतकाल: अब्दुल कुद्दूस ने कनाडा में ली अंतिम सांस, इन्हीं की वजह से अभिनेता ने फिल्... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment