Rechercher dans ce blog

Thursday, April 1, 2021

Ajay Devgn ने 7 करोड़ रुपए की गाड़ी में बैठने से पहले फोटोग्राफर से कही ये बात, वायरल हुआ वीडियो - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएनl सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें अजय देवगन को अपनी 7 करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस कार में बैठते हुए देखा जा सकता है, साथ ही वह एक व्यक्ति को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह मास्क लगा लेl यह वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया हैl

अजय देवगन बॉलीवुड के सफल और व्यस्त कलाकारों में से एक हैl बुधवार को उन्हें मुंबई में फिल्म के शूट पर स्पॉट किया गयाl जब वह शूट स्थल से जा रहे थे, तब एक फोटोग्राफर से मास्क पहनने की अपील भी करते नजर आएl अजय देवगन को रोल्स रॉयस में बैठते देखा गयाl वीडियो में अजय देवगन के अगल-बगल काफी लोगों को देखा जा सकता हैl इस बीच वह व्यक्ति से कह रहे हैं, 'मास्क पहन मास्क'2019 में अजय देवगन ने रोल्स रॉयस कुल्लिनन खरीदी हैl इसकी कीमत 7 करोड़ रुपए बताई हैl इसके अलावा और भी कई गाड़ियां उनके पास हैl अजय देवगन के वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैंl

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही में अजय का एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ थाl इसमें यह दावा किया जा रहा था कि अजय देवगन की दिल्ली में लड़ाई हो गई हैl इसपर अजय ने सफाई देते हुए लिखा था, 'मेरे जैसे दिखने वाले किसी व्यक्ति का दिल्ली में विवाद हो गया हैl मुझे कई फोन आ रहे हैंl मैं सफाई देना चाहता हूं कि मैं कहीं भी नहीं गया हूं और मेरे साथ हुए झगड़े की खबर झूठी हैl होली की शुभकामनाएंl'

इसके पहले अजय देवगन की टीम ने एक पोस्ट शेयर किया थाl उसमें लिखा था, 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के बाद अजय देवगन दिल्ली नहीं गए हैंl इसके चलते दिल्ली में लड़ाई की खबर झूठी हैl अजय देवगन मुंबई में है और 'मैदान' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग कर रहे हैं।'

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


Ajay Devgn ने 7 करोड़ रुपए की गाड़ी में बैठने से पहले फोटोग्राफर से कही ये बात, वायरल हुआ वीडियो - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...