Rechercher dans ce blog

Tuesday, March 30, 2021

अजय देवगन को किसानों ने नहीं पीटा, गलत दावे से शेयर हो रहा वीडियो - Quint Hindi

क्या है सच?

अजय देवगन ने अमेरिकन पॉपस्टार रिहाना के किसानों के समर्थन पर किए गए ट्वीट का जवाब दिया था. इसके बाद, मुंबई में 3 मार्च को कथित रूप से केंद्र सरकार का सपोर्ट करने के लिए, एक व्यक्ति ने अजय देवगन की कार रोकी थी और उनसे सवाल पूछकर उन्हें परेशान किया था.

हालांकि, हमें बॉलीवुड एक्टर के साथ हाल ही में हुई किसी मारपीट की कोई रिपोर्ट नहीं मिली. जिसकी वजह से हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और एक कीफ्रेमको रिवर्स इमेज सर्च करके देखा.

हमें India Today की ओर से 27 मार्च को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वायरल वीडियो दिल्ली के एयरोसिटी का है जहां कार भिड़ने की वजह से दो गुट आपस में भिड़ गए थे.

इस वीडियो पर NDTV की भी एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से संबंधित दो लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. रिपोर्ट में पुलिस को कोट करके लिखा गया है कि, ''जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक का नाम तरनजीत (31) है. तरनजीत जनकपुरी का रहने वाला है और कारों को खरीदने और बेचने का काम करता है. दूसरा चावला विलेज का रहने वाला नवीन कुमार (29) है. नवीन कुमार प्रॉपर्टी डीलर है. दोनों की कोई पुरानी क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है.''

कई दूसरे मीडिया आउटलेट जैसे Indian Express और Hindustan Times की रिपोर्ट में भी इस जानकारी की पुष्टि की गई है.

मतलब साफ है कि दिल्ली में हुए दो गुटों के बीच विवाद के वीडियो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अजय देवगन के साथ इसलिये मारपीट की क्योंकि उन्होंने किसान कानूनों का समर्थन किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Let's block ads! (Why?)


अजय देवगन को किसानों ने नहीं पीटा, गलत दावे से शेयर हो रहा वीडियो - Quint Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...