Karwa Chauth Color Outfits according to zodiac sign: आज पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सरगी के साथ इस त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. इस दिन सभी विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. यह त्योहार खासकर उत्तर भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रहती हैं और समय पर चांद को देखने के बाद व्रत खोलती हैं. आइए जानते हैं कि करवा चौथ के दिन राशिनुसार कौन सा रंग पहनना शुभ माना जाता है.
मेष- मेष राशि की महिलाएं करवा चौथ की पूजा अगर लाल और गोल्डन रंग के कपड़े पहनकर करती हैं तो यह उनके लिए बेहद शुभ रहेगा. दरअसल मंगल ग्रह को इस मेष राशि का स्वामी माना जाता है. मंगल का रंग लाल होता है, इसलिए इस राशि की सुहागिन महिलाओं का लाल, नारंगी और गोल्डन कलर का वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है.
वृष- चूंकि वृष राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. इसलिए इस राशि की महिलाओं को विशेष फल और मनोकामना की प्राप्ति के लिए सिल्वर और हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इन रंगों के कपड़े पहनकर विधि-विधान से पूजा करने से पति-पत्नी के बीच में प्यार हमेशा बढ़ता जाएगा.
मिथुन- मिथुन राशि की महिलाओं के लिए हरा रंग इस करवा चौथ के दिन कुछ ज्यादा ही शुभ रहने वाला है. इस राशि की महिलाओं को करवा चौथ के दिन हरे रंग की साड़ी और लाल रंग की चूड़ियां पहनकर चांद की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके पति की आयु लंबी होगी.
कर्क- कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं. इस राशि की महिलाएं लाल-सफेद रंग के कपड़े के साथ लाल, गुलाबी और नीली रंग की चूड़ियां भी पहन सकती हैं.
सिंह- सूर्य देवता को सिंह राशि के स्वामी ग्रह माना जाता है. इसलिए सिंह राशि की महिलाएं आज लाल, संतरी, गुलाबी या गोल्डन कलर की साड़ी या लहंगा पहन सकती हैं.
कन्या- 'बुध' कन्या राशि के स्वामी ग्रह हैं. इसलिए इस राशि की महिलाओं को आज लाल, हरा या गोल्डन कलर के कपड़े पहन सकती हैं. इन रंगों की साड़ी पहनकर पूजा करने से लाभ मिलेगा. ऐसा करने से पति-पत्नी दोनों के वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी.
तुला- तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं. इस राशि की महिलाओं के लिए लाल, गोल्डन या सिल्वर रंग शुभ रहेगा.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि की महिलाएं आज करवाचौथ पर लाल, मैरून या फिर गोल्डन रंग की साड़ी पहनकर पूजा करें तो शुभ फल मिलेगा.
धनु- धनु राशि के स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं. इस राशि की सुहागिनें पीले, फिरोजी या आसमानी रंग के कपड़े पहन सकती हैं. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा और मनोकामना भी पूरी होगी.
मकर- मकर राशि के स्वामी शनि हैं. इसलिए मकर राशि की सुहागिन महिलाओं को नीले रंग के कपड़े पहन कर करवा चौथ की पूजा करनी चाहिए.
कुंभ- आपकी राशि का स्वामी ग्रह शनि है. नीला शनि का पसंदीदा रंग है. इस राशि की सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के इस व्रत के शुभ मौके पर सिल्वर या नीले रंग के कपड़े भी पहन सकती हैं. ऐसा करने से गृहस्थ जीवन में आगे भी हमेशा सुख और शांति बनी रहेगी.
मीन- इस राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर लाल या गोल्डन रंग के कपड़े पहनना शुभ होगा. ऐसा करने से आप और आपके पति दोनों के बीच कभी प्रेम और स्नेह में कमी नहीं आएगी.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पहनें अपनी राशि के मुताबिक इन रंगों के कपड़े, पूरी होगी मनोकामना - Zee News Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment