5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सजंय दत्त ने KGF2 में दमदार रोल निभाया है। इस फिल्म में उन्होंने अधीरा का किरदार निभाया है। लोग इनके एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। इनके काम की तरह ही इनकी पर्सनल लाइप भी चर्चा में रहती है। वह कभी भी अपने जीवन से जुड़ी चीजों पर बात करने से नहीं कतराते। हाल में एक्टर ने अपने कैंसर की बात की और बताया कि कैंसर का पता चलने पर वह घंटों तक फूट-फूटकर रोए थे।
कैंसर का पता चलने पर डर गए थे
एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने बताया कि ‘वो लॉकडाउन का समय था। सीढ़ियां चढ़ते हुए मुझे सांस लेने में परेशानी होने लगी। जब मैं नहाया तो भी मुझसे सांस नहीं ली जा रही थी। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है, इसलिए मैंने अपने डॉक्टर को कॉल किया। इसके बाद मेरे एक्स-रे हुए तो पता चला कि मेरे आधे से ज्यादा फेफड़ों में पानी भर गया है। डॉक्टरों को ये पानी निकालना था और उनका मानना था कि ये टीबी हो सकता है, लेकिन वो कैंसर निकला।’
दो-तीन घंटे तक रोए थे संजय
उन्होंने आगे कहा कि ‘जब मुझे पता चल गया कि कैंसर है। उस समय मेरी बहन आई थी, तो मैंने उससे कहा कि मुझे कैंसर हो गया है, अब क्या करें? इसके बाद सब लोगों ने बात की कि क्या किया जा सकता है। लेकिन मैं अपने बच्चों, पत्नी और जिंदगी के बारे में सोच कर दो-तीन घंटों तक खूब रोया। उसके बाद मुझे लगा कि नहीं मैं कमजोर नहीं पड़ सकता।’
राकेश रोशन ने बताया था इलाज के लिए डॉक्टर
इसके बाद हमने यूएस में इलाज कराने के बारे में सोचा, लेकिन वीजा नहीं मिला। मैंने कहा कि मैं इलाज यहीं कराऊंगा। तब राकेश रोशन ने मुझे डॉक्टर के बारे में बताया। इसके बाद डॉक्टर से मुलाकात हुई तो डॉक्टर ने कहा कि आपको उल्टी होगी, बाल उड़ जाएंगे और भी बहुत कुछ होगा। इस पर मैंने डॉक्टर से कहा कि मेरे बाल नहीं उड़ेंगे। मेरी इस बात पर डॉक्टर भी हंसने लगी थी।
कैंसर का डट कर किया सामना
एक्टर ने बताया कि 'मैं दुबई में कीमोथेरेपी के लिए जाता था और फिर बैडमिंटन कोर्ट जाकर दो-तीन घंटे खेला करता था। ये पागलपन था लेकिन मैं ऐसा किया करता था। उन्होंने कहा कि कैंसर से लड़ने के लिए उससे डरना नहीं, उसका डटकर सामना करना चाहिए। अब वह पूरी तरह स्वस्थ है और अपने रूटीन में वापस ढल रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें पुराना संजय दत्त वापस चाहिए।
संजय दत्त का बयान: कैंसर का पता चलने पर घंटों रोए थे संजय, बोले- मैं अपने बच्चों और अपनी पत्नी के बारे में ... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment