Obstructive Sleep Apnea: इस बीमारी ने ली बप्पी दा की जान, आपको भी दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क
गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया. बप्पी दा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें पिछले एक साल से Obstructive Sleep Apnea यानि ओएसए और चेस्ट इन्फेक्शन की समस्या थी. ये बीमारी ही उनकी मौत की वजह बनी. आखिर Obstructive Sleep Apnea क्या है और इसके क्या लक्षण हैं. Obstructive Sleep Apnea नींद से संबंधित एक Breathing Disorder है. इसकी वजह से सोते समय सांस बार-बार रुकती और चलती है. इस बीमारी में व्यक्ति की सांस नींद में ही रुक जाती है और उसे पता भी नहीं चलता है. नींद में सांस रुकने की ये दिक्कत कुछ सेकंड्स से लेकर 1 मिनट तक हो सकती है.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें
Obstructive Sleep Apnea: इस बीमारी ने ली बप्पी दा की जान, आपको भी दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क - आज तक
Read More
No comments:
Post a Comment