देशभर में नवरात्रि का त्योहार सोमवार से शुरू हो गया है। भक्त नौ दिनों तक देवी दुर्गा के अलग-अलग अवतार की पूजा करेंगे। मान्यता है कि इन दिनों मां के नौ स्वरूपों की मन से पूजा की जाए तो घर में सुख-समृद्धि आती है। कोई भी खास मौका हो बॉलीवुड गानों के बगैर अधूरा लगता है। कई फिल्में देवी दुर्गा पर बनी तो भजन से लेकर गाने भी सुनाई देते हैं जो सुपरहिट हुए। तो चलिए नवरात्रि के इस मौके पर सुनाते हैं ऐसे ही कुछ लोकप्रिय गाने।
देवी को समर्पित विशेष गाने-
गाना- चलो बुलावा आया है
फिल्म ‘अवतार’ का गाना ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’ हर नवरात्रि पर जरूर सुनाई देता है। इसे नरेंद्र चंचल, आशा भोसले और महेंद्र कपूर ने गाया है। गाने को राजेश खन्ना और शबाना आजमी पर फिल्माया गया है।
गाना- तूने मुझे बुलाया
फिल्म ‘आशा’ में जितेंद्र और रीना रॉय ने मुख्य भूमिका की। 1980 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने ‘तूने मुझे बुलाया’ को मोहम्मद रफी और नरेंद्र चंचल ने गाया।
गाना- शेरोंवाली
1979 में आई फिल्म ‘सुहाग’ के गाने ‘शेरोंवाली’ को आशा भोसले और मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी। गाने को अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया गया है। फिल्म का निर्देशक मनमोहन देसाई ने किया था।
गाना- मां शेरोंवाली
अमिताभ बच्चन का ही एक और गाना ‘मां शेरोंवाली’ फिल्म ‘मर्द’ से है। इसे शब्बीर कुमार ने गाया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अमृता सिंह, दारा सिंह और प्रेम चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं। गाने के लिरिक्स इंदीवर ने लिखे हैं और इसका संगीत अनु मलिक ने दिया है।
गाना- दुर्गा है मेरी मां
‘क्रांति’ फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का गाना ‘दुर्गा है मेरी मां’ है। फिल्म में दिलीप कुमार, शशि कपूर हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, परवीन बाबी, सारिका और प्रेम चोपड़ा हैं। गाने को महेंद्र कपूर और मीन्नू पुरुषोत्तम ने गाया है।
Navaratri 2021: नवरात्रि के खास मौके पर जरूर सुनिए ये गाने, देवी दुर्गा को हैं समर्पित - Hindustan
Read More
No comments:
Post a Comment