कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 का पहला करोड़पति मिल गया है. आगरा की हिमानी बुंदेला इस सीजन की पहली करोड़पति बन गईं हैं. हिमानी ने बेहद शानदार तरीके से खेल खेला और अपनी सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए सभी पड़ाव को पार कर लिया. हिमानी की जीत पर महानायक अमिताभ बच्चन भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने खड़े होकर तालियां बजाईं. इस दौरान हिमानी के पिता और बहन का भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शो के दौरान दोनों भावुक नजर आए.
हिमानी बुंदेला आगरा के केन्द्रीय विद्यालय में गणित की टीचर हैं. जब वो 15 साल की थी तो एक सड़क हादसे के बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई. ये दौर उनके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा. हिमानी सोमवार को हॉटसीट पर बैठी थी. जिसके बाद उन्होंने बेहद सधे तरीके से इस खेल को आगे बढ़ाया. खेल का पहला पड़ाव उन्होंने बिना किसी लाइफलाइन के ही पार कर लिया. सोमवार तक हिमानी शो में 50 लाख रुपए जीत चुकी थीं और उनकी सभी लाइफ लाइन खत्म हो चुकी थीं. मंगलवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने उनके सामने एक करोड़ का सवाल रखा. ये सवाल था
प्रश्न: दूसरे विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस में ब्रिटेन के जासूस के रूप में काम करते वक्त नूर इनायत खान ने इनमें से किस छद्मनाम का उपयोग किया था?
A. वेरा एटकिंस B. क्रिस्टीना स्कारबेक C. जुलीएन आईस्नर D. जीन-मैरी रेनियर
हिमानी ने काफी सोच समझकर इस सवाल का जवाब दिया उन्होंने ऑप्शन D जीन मैरी रेनियर पर ताला लगाने के लिए कहा जो सही जवाब था.
इस जवाब को देते हैं हिमानी इस सीजन की पहली करोड़पति बन गईं.
ये भी पढ़ें-
KBC 13: एक करोड़ रुपए के लिए Amitabh Bachchan ने Himani Bundela के सामने रखा था ये सवाल, क्या आपको पता है जवाब? - ABP News
Read More
No comments:
Post a Comment