Sunil Grover Birthday, Net Worth 2021, Income, Fees, House, Assets and Cars Collection: टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता सुनील ग्रोवर अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ‘दी कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीतने वाले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Birthday) का आज जन्मदिन है. 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा में जन्मे सुनील एक हरयाणवी-पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अपने अभिनय और अपनी कॉमिक टाइमिंग से सुनील ने खूब वाहवाही लूटी है. कभी रिंकू भाभी के अंदाज़ में तो कभी गुत्थी के किरदार में सुनील ग्रोवर ने लोगों को खूब हंसाया है.Also Read - Bigg Boss 15 में रंग जमाएंगे Sunil Grover? हंस-हंसकर हो जाएगा बुरा हाल

Sunil Grover LOL Hasse Toh Phasse Amazon original actor says So much talent has come forth because of social mediaAlso Read - The Kapil Sharma Show के मशहूर गुलाटी का ऐसा रूप देखा है कभी? सुनील ग्रोवर के डैपर लुक ने किया हैरान

अपने लंबे अभिनय करियर में सुनील ने खूब काम किया है. क्या आपको पता है सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Net Worth) करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील ग्रोवर के पास 18 करोड़ रुपए की संपत्ति है. पिछले पाँच सालों में सुनील ग्रोवर के नेट वर्थ में 220 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. Also Read - वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' में सुनील ग्रोवर का दिखेगा अलग अंदाज, अपने किरदार को लेकर कही ये खास बातें

सुनील ग्रोवर एक महीने (Sunil Grover Monthly Income) में 25 लाख रुपए से ज़्यादा कमाते हैं. साल भर में उनकी आमदनी 3 करोड़ रुपए से ज़्यादा हो जाती है. यही नहीं सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Fees) एक फिल्म के लिए 25-30 लाख रुपए चार्ज करते हैं. वहीं टीवी पर एक एपिसोड के लिए वो 10-15 लाख रुपए लेते हैं.

बता दें कि सुनील ग्रोवर के पास मुंबई में एक आलिशान घर भी है. रिपोर्ट के मुताबिक इस घर को उन्होंने 2.5 करोड़ रुपए में ख़रीदा था. उनके पास कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज भी हैं. सुनील ग्रोवर को रॉयल और महंगी गाड़ियों (Sunil Grover Cars Collection) का भी शौक है. उनके पास Range Rover, BMW, Audi जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.

Sunil Grover drives a Lamborghini in Auckland but there's a twist; watch video - Times of India

बताते चलें कि सुनील ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत दिवंगत जसपाल भट्टी के साथ की थी. ग्रोवर के टीवी करियर की शुरुआत शो चला लल्ला हीरो बननें से हुई थी, इसके अलावा ग्रोवर सब टीवी के पहले साइलेंट शो गुंटूर गूं में भी लोगों को हँसाते हुए नज़र आये थे.