Kishore Kumar Birthday and Married Life: हिंदी फिल्मों के महान गायक, अभिनेता, निर्माता और स्क्रीन राइटर रहे किशोर कुमार आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं मगर उनकी यादें सदियों तलक ज़िंदा रहेंगी. किशोर कुमार के करियर की शुरुआत, एक अभिनेता के रूप में 1946 को फिल्म शिकारी से हुई थी. साल 1948 में रिलीज़ हुई फिल्म जिद्दी के लिए किशोर कुमार को पहली बार गाने का मौका मिला. अपनी गायिकी से हर किसी का दिल जीतने वाले किशोर कुमार का आज जन्मदिन यानी बर्थ एनिवर्सरी है. 4 अगस्त, 1929 को जन्मे (Kishore Kumar Birth Anniversary) किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था.Also Read - Indian Idol 12: किशोर कुमार एपिसोड की ट्रोलिंग पर आदित्य नारायण ने दिया बड़ा बयान, देखें VIDEO

Kishore Kumar Birthday

किशोर कुमार

किशोर कुमार जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे हैं उससे ज़्यादा उनकी पर्सनल लाइफ ने सुर्खियां बटोरी हैं. किशोर दा की लव लाइफ किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं हैं. आप सब जानते होंगे कि किशोर कुमार (Kishore Kumar Four Wives)ने चार शादियां की थीं. Also Read - किशोर कुमार ने इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को दी थी हिम्मत, पुण्यतिथि पर किया याद 

किशोर कुमार की पहली शादी रुमा देवी से हुई थी, लेकिन आपसी अनबन के कारण जल्द ही उनका तलाक हो गया. पहली शादी के वक़्त किशोर कुमार 21 साल के थे. शादी के 8 साल बाद दोनों अलग हो गए थे. इस शादी से उन्हें एक बेटा अमित कुमार हुआ. Also Read - Kishore Kumar Death Anniversary: भाई अशोक कुमार के जन्मदिन पर ही किशोर कुमार ने ली थी आखिरी सांस

Kishore Kumar First Wife Ruma Guha Thakurta

इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला के साथ शादी रचाई. मधुबाला के लिए उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया था और अपना नाम ‘करीम अब्दुल’ रख लिया. कुछ सालों बाद मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Madhubala

किशोर ने 1976 में अभिनेत्री योगिता बाली के साथ तीसरी दफा शादी की. लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और दो साल के अंदर ही यह रिश्ता खत्म हो गया. साल 1980 में उन्होंने चौथी और आखिरी शादी लीना चंद्रावरकर से की. लीना किशोर कुमार से उम्र में 21 साल छोटी थीं.

kishore-leena

बता दें कि 18 अक्टूबर, 1987 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उन्हें उनकी मातृभूमि खंडवा में ही दफनाया गया, जहां उनका मन बसता था.