स्टोरी हाइलाइट्स
- व्हाट्सएप चैट में दो लोगों के नाम आए सामने
- फरवरी में गहना की गिरफ्तारी के बाद का चैट
- नाम सामने ना आए इसके लिए फंड्स रिलीज करने की बात
अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप पर अपलोड करने के आरोप में राज कुंद्रा के व्हाट्सएप ग्रुप से कई बातों का खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच पड़ताल में इस व्हाट्सएप ग्रुप से एक के बाद एक सीक्रेट्स खुलते जा रहे हैं. अब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चैट्स में दो लोगों की पहचान की है. उनके बीच फंड्स रिलीज करने को लेकर बातें हुई थीं.
क्राइम ब्रांच ने व्हाट्सएप चैट से केस के आरोपी अरविंद ठाकुर उर्फ यश ठाकुर की पहचान की है. यश के अलावा एक अन्य शख्स का नाम भी सामने आया है. उनके बीच हुई चैट 7 फरवरी की है, जब गहना वशिष्ठ गिरफ्तार हुईं थीं. उन दोनों के बीच केस में गहना की संलिप्तता और फंड्स आगे बढ़ाने को लेकर बातें हुई थी. चैट्स से लगता है कि गहना की गिरफ्तारी से वे डर गए थे. वे इस केस में अपना नाम नहीं आने के लिए गहना को जेल से निकलवाने की चर्चा कर रहे थे.
राज कुंद्रा के ऑफिस में मिला सीक्रेट लॉकर, क्रिप्टोकरंसी से जुड़े कई कागजात जब्त
यश ठाकुर Nuefliks नाम का डिजिटल प्लेटफॉर्म चलाते थे. कुछ ऐसी है दोनों के बीच की व्हाट्सएप चैट.
7 फरवरी का चैट, जब गहना की गिफ्तारी की खबर आती है.
यश ठाकुर - गहना गिफ्तार हो गई है. मुझे 8 लाख रुपये चाहिए आज रात तक उसको छुड़वाने के लिए.
दूसरा शख्स (Unknown)- लेकिन बैंक से निकालेंगे कैसे? अभी उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. आप बताओ क्या करूं?
यश ठाकुर - मीडिया ने न्यूज पब्लिश कर दी है, ये अब लंबा लफड़ा है.
दूसरा शख्स (Unknown)- Nuefliks का नाम आया क्या?
यश ठाकुर - "नहीं अब तक तो नहीं, पर वो कोर्ट में जाएगी तो सबका नाम बता देगी. HotShots, तुम्हारा (उमेश कामत का), Nuefliks" निकालना तो पड़ेगा उसको, वरना पता नहीं ये मुसीबत कहां मोड़ लेगी " लेकिन मेरा शक अभी भी यही है, तुम पता करो, जब गहना के पास Nuefliks का कोई प्रोजेक्ट था ही नहीं तो वो HotHit की कास्टिंग के लिए जो पुलिस ने ट्रैप सेट किया था, उनको गहना क्यों रिप्लाई कर रही है. या तो गहना Hothit से linked है. अगर रोवा उर्फ यास्मीन खान ने तुम्हारा ( उमेश कामत) , गहना का ,मुकेश का नाम लिया होता तो पुलिस सिर्फ गहना के घर ही क्यों जाती.
कुछ देर बाद की बातचीत के बाद यश ठाकुर, गहना की गिफ्तारी की न्यूज लिंक्स पोस्ट करता है जिसपर उमेश कामत कहता है कि " मैं सोच रहा हूं कि एक महीने के लिए शिमला निकल जाऊं, वहीं शूट भी कर लूंगा"
यश ठाकुर - बेस्ट है, तुम सेफ रहोगे तो मेरे दिमाग मे भी शांति बनी रहती है.
दूसरा शख्स (Unknown)- मैं निकलता हूं फिर.
मालूम हो इस व्हाट्सएप ग्रुप का नाम ‘H’ अकाउंट है, जिसमें राज कुंद्रा समेत कुल पांच लोग शामिल थे. ये सभी लोग भी पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के इस बिजनेस में शामिल थे. अब तक जो चैटस सामने आई हैं उनमें राज कुंद्रा इस बिजनेस की मार्केटिंग, सेल्स और मॉडल्स की पेमेंट से जुड़े मसलों पर बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Porn case: 'एक महीने के लिए शिमला निकल जाऊं, वहीं शूट भी कर लूंगा', व्हाट्सएप चैट से खुल रहे हैं राज - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment