अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई। Published by: Jeet Kumar Updated Tue, 27 Jul 2021 02:37 AM IST
सार
अधिकारियों के अनुसार, इस खाते में सीधे तौर पर कोई रकम जमा नहीं हुई है बल्कि परोक्ष रूप से अलग-अलग अकाउंट से लेनदेन हुए हैं। इसे बैंक की तकनीकी भाषा में प्लेसमेंट, लेयरिंग और इंटीग्रेशन की मोडस ऑपरेंडी कहा जाता है।ख़बर सुनें
विस्तार
क्राइम ब्रांच की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के इस संयुक्त खाते में करोड़ों रुपये जमा होते रहे हैं। पुलिस को शक है कि हॉटशॉट्स एप और बॉलीफेम एप से काली कमाई की रकम इसी खाते में जमा होती थी। इसलिए क्राइम ब्रांच की चार सदस्यीय टीम इस खाते में हुए लेनदेन की बारीकी से तफ्तीश कर रही है।
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि पंजाब नेशनल बैंक में संयुक्त खाते के अलावा कुंद्रा का एक अलग खाता भी है लेकिन वर्ष 2016 से इस खाते में एक भी लेनदेन नहीं हुआ है। आश्चर्य यह कि इस खाते में न्यूनतम बैलेंस का भी ध्यान नहीं रखा गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि 23 जुलाई को राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित विआन इंडस्ट्रीज के दफ्तर में मिले सीक्रेट लॉकर से ही पीएनबी में राज और शिल्पा के संयुक्त खाते के दस्तावेज और कई पोर्न फिल्मों की स्क्रिप्ट पुलिस के हाथ लगी है जिसके आधार पर जांच में तेजी आई है।
तो बढ़ सकती है शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें
पोर्न फिल्म निर्माण के मामले में शिल्पा शेट्टी की सहभागिता अभी तक सीधे तौर पर सामने नहीं आई है लेकिन वह लगातार अपने पति राज कुंद्रा का बचाव कर रही हैं। लेकिन यदि राज और शिल्पा के साझा खाते की जांच में यदि पुलिस को पोर्न फिल्मों की कमाई का कोई लिंक मिला तो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
पोर्नोग्राफी केस: राज और शिल्पा शेट्टी के संयुक्त खाते में जमा हुआ पोर्न फिल्म का पैसा - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment