नई दिल्ली, जेएनएनl तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने शो की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी को लेकर एक इंटरव्यू दिया हैl इसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें दया भाभी की एक आदत पसंद नहीं हैl तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन और जेठालाल की जोड़ी काफी लोकप्रिय हैंl दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती हैl इसके अलावा दोनों के बोलने का स्टाइल भी दर्शकों को काफी भाता हैl
दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर देखने लायक हैl असल जीवन में भी दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हैl हालांकि दिलीप जोशी को दिशा वकानी की एक आदत बिल्कुल भी पसंद नहीं हैl दिशा बकानी के सामने ही दिलीप जोशी ने इस बारे में बताया थाl दिलीप जोशी और दिशा वकानी ने डेक्कन क्रॉनिकल को एक इंटरव्यू दिया थाl इसमें दोनों से कहा गया कि दोनों एक-दूसरे की अच्छी और बुरी आदतों के बारे में बताएंl
View this post on Instagram
A post shared by 🙏🏻Disha Vakani જય શ્રી કૃષ્ણ (@disha_vakani)
इसमें दिलीप जोशी ने दिशा वकानी की बुरी आदत के बताते हुए कहा, 'मुझे उनकी एक ही आदत अच्छी और बुरी लगती है कि वह कभी भी शिकायत नहीं करतीl कई बार लोगों को शिकायत करनी चाहिए, अगर उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है तोl उन्हें भी अपना मत देना चाहिए लेकिन वह कभी भी किसी भी बात पर शिकायत नहीं करतीl' वहीं दिशा वकानी ने कहा, 'दिलीप जोशी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सभी का ध्यान रखते हैं और उनमें ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे नापसंद किया जाएl'
View this post on Instagram
A post shared by 🙏🏻Disha Vakani જય શ્રી કૃષ્ણ (@disha_vakani)
इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने यह भी बताया कि वह दिशा वकानी के साथ उनका कैसा रिश्ता हैl उन्होंने कहा, 'हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं और हम प्रोफेशनल हैंl हमारा ऑफ स्क्रीन भी बहुत अच्छा रिश्ता हैl' वैसे हम आपको बता दें कि दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को अलविदा कह दिया हैl दिलीप जोशी ने एक बार कहा था, 'मैं चाहता हूं कि वह जल्दी से शो में वापस आ जाएंl उन्होंने इस भूमिका को निभाने में कड़ी मेहनत की है, जिसे वेस्ट नहीं जाना चाहिए।'
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल को नहीं पसंद दया बेन की यह आदत, इंटरव्यू में किया खुलासा - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment