नई दिल्ली, जेएनएन। महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए कलाकार और निर्माता मुकेश खन्ना अब अपना कॉमेडी शो 'द मुकेश खन्ना शो' लेकर आ रहे हैं। इस शो के लिए उन्होंने कॉमेडियन सुनील पॉल के साथ एसोसिएशन किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की है। साथ ही सुनील पॉल को इंट्रोड्यूस करवाया है।
वीडियो में सुनील पॉल, मुकेश खन्ना से कहते हैं कि वो उनके बारे में कुछ कहना चाहते हैं। सुनील महाभारत के शीर्षक गीत की धुन पर मुकेश के सम्मान में कहते हैं- भीष्म शक्तिमान मुकेश जी ने दिया मुझे सम्मान। इस अनमोल घड़ी का सुनील करेगा अभिमान। इसके बाद मुकेश हंसते हुए कहते हैं कि वो आयुष्मान भव भी कहते हैं और शक्तिमान भव भी कह सकते हैं। वीडियो के अंत में लिखा आता है कि पहले लाफ्टर विजेता सुनील पाल से मिलिए रविवार शाम 5 बजे।
इस वीडियो के साथ मुकेश खन्ना ने लिखा- ''आज के इस कोरोना के रोने में किसी को हंसा पाना एक नोबल काम है। परंतु कॉमडी के नाम पर बेहूदगी मुझे पसंद नहीं। इसीलिए आप जानते हैं कि मैंने अपना The Mukesh Khanna show शुरू किया, जिसमें मैं शालीनता से भरे हास्य कलाकारों को ला रहा हूं। इसी कड़ी में मैं ला रहा हूं सुनील पाल। देखिए और हंसिए।
View this post on Instagram
बता दें, हाल ही में सुनील पाल कोविड-19 में जुटे डॉक्टरों पर टिप्पणी करने को लेकर ख़बरों में रहे थे। उनके ख़िलाफ़ पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज़ करवायी गयी थी।
वहीं, मुकेश खन्ना 2020 में ख़ूब सुर्खियों में रहे थे। इस विवाद के बीज तब पड़े, जब महाभारत की स्टार कास्ट में गजेंद्र चौहान, पुनीत इस्सर आदि द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। मुकेश खन्ना इनमें शामिल नहीं थे, जिसकी वजह उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखकर बतायी थी। उन्होंने शो को घटिया बताते हुए कहा था कि मर्द औरतों के कपड़े पहनकर अश्लील हरकतें करते हैं। इस पर गजेंद्र चौहान ने कहा था कि महाभारत में अर्जुन भी औरतों के कपड़े पहनकर रहे थे, फिर मुकेश खन्ना ने महाभारत में काम क्यों किया। दोनों की लड़ाई कई दिनों तक सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में छायी रही।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
भीष्म मुकेश खन्ना ला रहे हैं अपना कॉमेडी शो The Mukesh Khanna Show, द कपिल शर्मा को बता चुके हैं बेहूदा - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment