स्टोरी हाइलाइट्स
- सुरीली ने शेयर की अनसीन फोटो
- यामी ने बताया वन मैन आर्मी
- 4 जून को हुई यामी की शादी
यामी गौतम की शादी में उनकी बहन सुरीली गौतम ने अहम भूमिका निभाई है. यही कारण है कि अब यामी ने बहन सुरीली को वन मैन आर्मी बता दिया है. सुरीली गौतम ने यामी की वेडिंग सेरेमनी के बाद की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सुरीली यामी को तैयार होने में मदद करती नजर आ रही हैं.
सुरीली ने शेयर की अनसीन फोटो
सुरीली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी बहन को तैयार करने की खुशी.' इस फोटो में सुरीली पिंक टॉप में यामी के बालों को संवार रही हैं. यामी गौतम ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है, हाथों में चूड़ा पहना है और मांग में सिन्दूर लगाया हुआ है. सुरीली के इस पोस्ट का जवाब देते हुए यामी ने लिखा, 'जो तुमने किया उसके लिए कभी पूरी तुम्हारा शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊंगी. तुम मेरी वन मैन आर्मी हो.'
हाथों में चूड़ा, पैरों में पायल, शादी के बाद पति संग दिखीं यामी गौतम, Photos
यामी ने बताया वन मैन आर्मी
कमेंट सेक्शन में फैंस भी यामी गौतम और सुरीली गौतम की तारीफ कर रहे हैं. यामी इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. बता दें कि यामी गौतम अपने पति आदित्य धर के साथ हाल ही में मुंबई वापस लौटी हैं. शनिवार को यामी को परिवार संग बाहर जाते देखा गया था. इस मौके पर उन्होंने बेहद खूबसूरत पिंक और येलो कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी.
यामी गौतम और आदित्य धर की शादी हिमाचल प्रदेश में 4 जून को हुई थी. वेडिंग सेरेमनी का आयोजन हिमाचल के मंडी में स्थित यामी गौतम के फार्महाउस में हुआ था. शादी में यामी और आदित्य के परिवारवाले मौजूद रहे. अपनी शादी की खबर से यामी गौतम ने फैंस को चौंका दिया था. यामी गौतम के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म भूत पुलिस और दसवीं में नजर आने वाली हैं.
और पढ़ें
यामी गौतम की शादी से सुरीली ने शेयर की अनसीन फोटो, एक्ट्रेस ने बताया 'वन मैन आर्मी' - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment