सलमान खान की फिल्म राधे(Radhe) 13 मई को थिएटर और ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी. सलमान ने इस फिल्म से हुई कमाई से नेक काम करने का फैसला लिया है.
सलमान खान
भारत में कोविड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन लाखों मामले सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस सिचुएशन में सभी की मदद के लिए आगे आए हैं. सलमान खान(Salman Khan) भी काफी समय से सभी की मदद कर रहे हैं और इसी बीच उन्होंने और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज ने प्रतिज्ञा ली है कि वह कोविड रिलीफ वर्कर्स को सपोर्ट करेंगे और ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स के लिए डोनेट करेंगे. ये सब सलमान की फिल्म राधे(Radhe) के 13 मई को मल्टी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुए रेवेन्यू से किया जाएगा.
बता दें कि राधे थिएटर, जी पे के सभी पेड सर्विस जैसे जी प्लेक्स और भारत के लीडिंग ओटीटी प्लैटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. जी और सलमान खान फिल्म्स इसके अलावा एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम और पूरी मीडिया में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को भी सपोर्ट करेंगे.
जी कंपनी के स्पोकपर्सन ने कहा, ‘हम सिर्फ अपने दर्शकों को एंटरटेन नहीं करना चाहते बल्कि एक पॉजिटिव चेंज भी लाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म राधे के रिलीज से लोगों की मदद हो सके.’
राधे होगी सलमान की अब तक की सबसे छोटी फिल्म
ऐसी खबर है कि राधे सलमान के करियर की सबसे छोटी फिल्म है. खबरों की मानें तो सलमान खान स्टारर राधे का रन टाइम है केवल 114 मिनट यानि कि 1 घंटा 54 मिनट में फिल्म खत्म हो जाएगी. जिस कारण से ये सलमान खान के करियर की अब तक की सबसे छोटी फिल्म बताई जा रही है.
हालांकि वाकई राधे महज 1 घंटा 54 मिनट की है या नहीं इस पर मेकर्स ने किसी भी तरह की आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है. फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 13 मई को रिलीज होगी. फिल्म को आप थिएटर के अलावा जी5 पर जी की ‘पे पर व्यू’ सर्विस ZEEPlex के साथ, जो भारत के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 से संबंधित है और सभी प्रमुख डीटीएच ऑपरेटर यानि डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सोनू सूद के घर के बाहर मदद मांगने पहुंची भीड़, वीडियो देखकर आप भी करेंगे एक्टर की तारीफ
सलमान खान का बड़ा फैसला, फिल्म राधे से कमाए गए पैसों से करेंगे ये नेक काम - TV9 Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment