Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 4, 2021

मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की उड़ी अफवाह, एक्ट्रेस ने PIC शेयर कर जिंदा होने का दिया सबूत - News18 हिंदी

मीनाक्षी शेषाद्रि अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं. फोटो साभार- @meenakshiseshadriofficial/Instagram

मीनाक्षी शेषाद्रि अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं. फोटो साभार- @meenakshiseshadriofficial/Instagram

80 और 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) के निधन की अफवाह (Meenakshi Seshadri death rumours) उड़ी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुद के जिंदा होने का सबूत लोगों को दिया.

  • Share this:
मुंबई. कोरोना रोज रुला रहा है. क्या आम, क्या खास लोगों के निधन की खबरों ने सभी को परेशान कर दिया है. कोरोना की वजह से कई सेलेब्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 80-90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने लंबे समय से बॉलीवुड की दुनिया से दूरी बनाई हुई हैं, लेकिन उनके फैंस उनकी एक्टिंग के आज भी दीवाने हैं. हाल ही में उनके निधन की अफवाह (Meenakshi Seshadri death rumours) उड़ी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुद के जिंदा होने का सबूत लोगों को दिया. दरअसल, एक टीवी चैनल ने हाल ही में अपना पूरा एक एपिसोड 80 और 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) के बारे में दिखाया था. चैनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो मीनाक्षी शेषाद्रि के फैंस को लगने लगा कि उनका निधन हो गया है और हर प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस को लेकर बात होना शुरू हो गई थी, हालांकि जब मीनाक्षी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने खुद इस अफवाह (Meenakshi Seshadri death rumours) को गलत साबित कर दिया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वे योग करने की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं. जाहिर है कि उम्र का असर एक्ट्रेस के चेहरे पर दिख रहा है मगर उनकी फिटनेस उनकी उम्र को गलत साबित कर रही है. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'डांस पोज'. तस्वीर में मीनाक्षी ने इस दौरान रेड कलर का कुर्ता पहना हुआ है. Meenakshi Seshadri, Meenakshi Seshadri rumours of death, Meenakshi Seshadri death rumours, Meenakshi Seshadri shares stunning pic, Social Media, Viral News, मीनाक्षी शेषाद्रि , मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की अफवाह, सोशल मीडिया, वायरल न्यूज
हालांकि इस बात पर संशय है कि ये उनकी ऑफिशियल आईडी है कि नहीं क्योंकि इसपर ब्लू टिक मार्क नहीं है. साल 1995 में मीनाक्षी ने इंवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी की. शादी के बाद वो अमेरिका के टेक्सास शहर में शिफ्ट हो गईं. उनके दो बच्चे हैं. मीनाक्षी को डांस का शुरू से शौक था, ऐसे में वो टेक्सास में भारतीय क्लासिकल डांस सिखाती हैं. मीनाक्षी ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्में भी की हैं. साल 1983 में उन्होंने फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया था. फिल्म में उनके अपोजिट जैकी श्रॉफ थे. मीनाक्षी की पहली ही फिल्म हिट रही थी और इसके साथ ही उनकी किस्मत भी चमक गई. उनकी मुख्य फिल्मों में ‘मेरी जंग’, ‘डकैत’, ‘बीस साल बाद’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’, ‘जुर्म’, ‘घायल’, ‘आदमी खिलौना है’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ हैं.

Let's block ads! (Why?)


मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की उड़ी अफवाह, एक्ट्रेस ने PIC शेयर कर जिंदा होने का दिया सबूत - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...