कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फोटो साभार- @kanganaranaut/Instagram
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ये ट्वीट तब किया जब स्कीन राइटर अनिरुद्ध गुहा के एक ट्वीट किया. कंगना ने लिखा, 'बॉलीवुड इतना शत्रुतापूर्ण है कि यहां पर मेरी तारीफ करना भी लोगों को मुश्किल में डाल सकता है.'
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ये ट्वीट तब किया जब स्कीन राइटर अनिरुद्ध गुहा के एक ट्वीट किया. दरअसल, अनिरुद्ध ने ट्विटर पर एक पोस्ट देखा जिसके मुताबिक बॉलीवुड में राय रखना आपको मुसीबत में डाल सकता है. इसी पोस्ट को देखने के बाद अनिरुद्ध ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'कंगना रनौत एक असाधारण, पीढ़ी में एक बार होने वाली एक्ट्रेस हैं'.
इस ट्वीट को देखने के बाद कंगना ने लिखा, 'बॉलीवुड इतना शत्रुतापूर्ण है कि यहां पर मेरी तारीफ करना भी लोगों को मुश्किल में डाल सकता है, मुझे कई सीक्रेट कॉल और मैसेज आते हैं, अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स से भी. उन्होंने फिल्म थलाइवी की जमकर तारीफें की लेकिन आलिया और दीपिका की फिल्मों की तरह वो इसकी खुलकर तारीफें नहीं कर सकते. मूवी माफिया का आतंक.'
कंगना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा- 'काश एक कला से जुड़ी इंडस्ट्री ऑब्जेक्टिव रह पाती और पावर के खेल और राजनीति में न शामिल होती जब सिनेमा की बात आती है, मेरे पॉलिटिकल व्यूज और आध्यात्म मुझे बुली करने के लिए टारगेट नहीं बनाया जाना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो जाहिर तौर पर मैं ही जीतती हूं.'
मूवी माफिया के आतंक पर बोलीं कंगना रनौत- अक्षय कुमार जैसे स्टार्स डर से चुपचाप कॉल करते हैं - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment