नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता करण पटेल ने कोरोना पाबंदियों को बेवकूफाना हरकत बताया हैl उन्होंने कहा कि अभिनेता और क्रिकेटर अपना काम कर सकते हैंl जबकि काआम आदमी काम पर नहीं जा सकताl दरअसल हाल ही में कोरोना के मामले बढ़ने के चलते लॉक डाउन की पाबंदियों को कड़ा किया गया हैl
रविवार को महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जाएगा और नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगाl यह सोमवार रात 8:00 बजे से 30 अप्रैल तक चलेगाl इसमें प्रोफेशनल रिस्ट्रिक्शन भी लगाए गए हैंl सभीऑफिस वर्कर्स को घर से काम करने के लिए कह दिया गया है और वीकेंड पर टोटल लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू की घोषणा की हैl साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को वीकेंड पर शूटिंग नहीं करने के लिए कहा हैl हालांकि वह 5 दिन शूट कर सकते हैंl
इन सभी के बीच टेलीविजन अभिनेता करण पटेल का गुस्सा फूट पड़ा हैl उन्होंने कहा कि इस बात का कोई तुक नहीं है कि आम आदमी काम पर ना जाएl करण पटेल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बातें रखते हैंl अब उन्होंने कहा है कि अभिनेता, क्रिकेटर और नेता अपना काम कर सकते हैं लेकिन आम आदमी नहीं कर सकता और सबसे ज्यादा मार उसी को झेलनी हैl उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'अभिनेता अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग कर सकते हैंl क्रिकेटर अपने मैच खेल सकते हैंl नेता हजारों लोगों के बीच में रैली कर सकते हैंl राज्य चुनाव करा सकता हैl लोगों से वोट डालने की अपील करता है लेकिन आम आदमी काम पर नहीं जा सकताl यह बहुत ही बेवकूफाना हैl'
View this post on Instagram
देश भर में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैंl इसके चलते कई राज्य कड़ाई से नियमों का पालन करवा रहे हैं। करण पटेल टीवी कलाकार है और वह कई शो में काम कर चुके हैl उनकी भूमिका काफी पसंद की गई हैl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Karan Patel का कोरोना पाबंदियों पर फूटा गुस्सा, कहा, नेता रैली कर सकते हैं लेकिन आम आदमी काम नहीं कर सकता - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment