Rechercher dans ce blog

Saturday, April 3, 2021

Kangana Ranaut ने जब सान्या मल्होत्रा की फिल्म पगलैट को लेकर किया था ट्वीट, पढ़ते वक्त कांप रहे थे एक्ट्रेस के हाथ - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड 'पंगा' एक्ट्रेस कंगना रनोट फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं। कंगना उन एट्रेसेस में शुमार हैं जो अपनी बात को ​बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा ही हर मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं। वहीं कंगना ​दूसरों के काम की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रहती। इसी बीच कंगना ने 'दंगल' फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के काम की तारीफ की है। सान्या इन दिनों अपनी 'पगलैट' को लेकर सुर्खियों में हैं। कंगना ने ट्विटर पर सान्या की फिल्म 'पगलैट' में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। 

 

कंगना रनोट ने हाल ही में ट्विटर पर सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'पगलैट' में उनकी तारीफ की थी। कंगना ​ने लिखा था, 'वह बहुत अच्छी हैं... मुझे खुशी है कि लोग उनके टैलंट को पहचान रहे हैं, मैंने सुना है कि पगलैट काफी पसंद की जा रही है... तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं सान्या। तुम हर चीज और इससे कहीं ज्यादा डिजर्व करती हो... ढेर सारा प्यार।' कंगना ने इस ट्वीट को लेकर सान्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि कंगना का ट्वीट पढ़कर उनका क्या रिएक्शन था। 

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सान्या ने बताया, 'वह कंगना रनोट की बहुत बड़ी फैन हैं। इंडस्ट्री में कंगना मेरे से काफी सीरियर हैं। मैंने न सिर्फ अपनी फिल्म 'दंगल' के दौरान बल्कि हर इंटरव्यू में यही कहती रही हूं कि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। वह काफी इंस्पायरिंग हैं। उन्होंने जब ट्विटर पर मेरी तारीफ की, ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी न्यूज रही। जब मैं वो ट्वीट पढ़ रही थी तो मेरे हाथ कांप रहे थे। मुझे यकीन नहीं हो रहा था। मैं उनकी बहुत आभारी हूं।' 

सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। वह हमेशा से ही अपने बेहतरीन रोल के लिए जानी जाती हैं। सान्या एक्टिंग के अलावा सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सान्या आए दिन अपनी हॉट एंड ब्यूटीफुल तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


Kangana Ranaut ने जब सान्या मल्होत्रा की फिल्म पगलैट को लेकर किया था ट्वीट, पढ़ते वक्त कांप रहे थे एक्ट्रेस के हाथ - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...