Rechercher dans ce blog

Friday, April 2, 2021

Indian Idol 12: Sawai Bhatt के लिए घर से पनीर की सब्जी बनाकर लाईं Rekha, स्टेज पर ही रोने लगे सवाई - Bollywood Life हिंदी

टीवी दुनिया के सबसे चर्चित शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में इस वीकेंड मेहमान बनकर दिग्गज एक्ट्रेस रेखा आएंगी। इस एपिसोड में देश के टॉप 9 सिंगर्स रेखा को इंप्रेस करने के लिए जी जान लगा देंगे। पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), मोहम्मद दानिश (Mohammed Danish), सवाई भाट (Sawai Bhatt) समेत सभी सिंगर्स रेखा को इंप्रेस करने के लिए किसी भी हद तक गुजरने वाले हैं। Also Read - Indian Idol 12: Aditya Narayan इस वीकेंड नहीं करेंगे शो होस्ट, सेट और टाइमिंग के बाद मेकर्स ने क्यों बदला होस्ट?

इससे एपिसोड और मजेदार और इमोशनल हो जाएगा। एपिसोड के दौरान इस सीजन के सबसे लोकप्रिय और कॉन्ट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट सवाई भाट भी कमाल की परफॉर्मेंस देंगे। एपिसोड में सिंगर सवाई भाट 'लंबी जुदाई' गाने पर परफॉर्मेंस देंगे। एपिसोड शूट हो चुका है और वीकेंड पर टेलिकास्ट किया जाएगा। सवाई की परफॉर्मेंस पर रेखा समेत सेट पर मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए। सवाई को तीनों जजों ने अच्छे रिव्यू दिए।

तीनों जजों से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद रेखा ने कहा, 'सवाई मैं आपके गाए गए इस गाने को सुनने के बाद बहुत ही भावुक हो चुकी हूं। हम सभी जानते हैं कि आप सुरीली आवाज वाले अनोखे सिंगर हैं पर अपने संगीत से किसी का दिल छू लेने की ताकत सिर्फ प्योर सिंगिंग में ही है, जो आपके पास है।' रेखा जी से दिल को छू लेने वाली तारीफ सुनने के बाद सवाई इमोशनल हो गए और रेखा ने आकर उनके आंसू पोंछे। Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan की मां बनना चाहती हैं Rekha, शो में कर दिया बड़ा खुलासा

इससे पहले सेट पर आने के बाद रेखा ने कहा था, 'सवाई हम सभी को पता है कि आपको पनीर की सब्जी बहुत पसंद है और मैं आपके लिए यह घर से बनाकर लाई हूं।' बाद में रेखा ने अपने हाथों से सवाई को यह सब्जी खिलाई। बात करें इस सीजन की तो फिलहाल इस सीजन में कुल 9 सिंगर्स बचे हैं और इन्हीं में से कोई एक बनेगा इस बार का इंडियन आइडल। आप किसे विनर बनते देखना चाहते हैं? हमें कमेंट करके बताइए। Also Read - Indian Idol 12: Rekha इस सिंगर पर करेंगी नोटों की बारिश, देखते रह जाएंगे Pawandeep Rajan

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें... बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज, यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Let's block ads! (Why?)


Indian Idol 12: Sawai Bhatt के लिए घर से पनीर की सब्जी बनाकर लाईं Rekha, स्टेज पर ही रोने लगे सवाई - Bollywood Life हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...