Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 28, 2021

शाह रुख़ ख़ान की कामयाबी से अपनी तुलना करके बोलीं कंगना रनोट- मुझे तो अंग्रेज़ी का एक शब्द नहीं आता था... - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट की डेब्यू फ़िल्म गैंगस्टर की रिलीज़ को 15 साल हो गये। फ़िल्म 28 अप्रैल को 2006 में रिलीज़ हुई थी। इसके साथ ही कंगना के फ़िल्मी करियर को भी बॉलीवुड में 15 साल हो गये। गैंगस्टर की 15वीं सालगिरह पर कंगना ने अपने करियर की तुलना बॉलीवुड के सबसे कामयाबी कलाकारों में शामिल शाह रुख़ ख़ान के करियर से की है और इसके बहाने अपने संघर्ष की याद को दोहराया।

कंगना ने अपनी दो नई और पुरानी तस्वीरों के साथ लिखा- गैंगस्टर की रिलीज़ को आज 15 साल पूरे हो गये। शाह रुख़ ख़ान जी और मैं सफलता की सबसे बड़ी कहानियां हैं, लेकिन एसआरके दिल्ली से थे, कॉन्वेंट में पढ़े-लिखे थे और उनके माता-पिता फ़िल्मों से जुड़े हुए थे। मुझे अंग्रेज़ी का एक शब्द नहीं आता था। कोई शिक्षा नहीं हुई थी। हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज गांव से आयी थी। मेरे लिए हर क़दम एक लड़ाई थी। मेरे अपने पिता और दादाजी ने मेरी ज़िंदगी दुश्वार कर दी थी, फिर भी 15 साल बाद इतनी सफलता हासिल करने के बाद हर दिन अस्तित्व की लड़ाई है, लेकिन यह लड़ने लायक है। आप सबका शुक्रिया। 

बता दें, गैंगस्टर का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था, जबकि इसके निर्माता महेश भट्ट और मुकेश भट्ट थे। फ़िल्म में इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थे। कंगना ने इसके दो साल बाद ही 2008 में आयी फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड जीता। इस बीच कंगना ने कई मसाला फ़िल्मों में काम किया, जिन्हें मिली-जुली सफलता मिली। इन फ़िल्मों में कंगना के किरदार भी यादगार नहीं थे। 

2011 में आयी आनंद एल राय तनु वेड्स मनु से कंगना के करियर ने पलटी मारी और फ़िल्म की बेहतहाशा कामयाबी ने उन्हें डिपेंडेबल कलाकार के तौर पर स्थापित किया। इसके बाद कंगना एक बार फिर ऐसी फ़िल्मों में गुम हो गयीं, जिन्हें यादगार नहीं कहा जा सकता। 2014 में विकास बहल की फ़िल्म क्वीन ने कंगना की एक्टिंग क्षमताओं को एक बार फिर सामने रखा और फ़िल्म की कामयाबी ने उन्हें फिर से चर्चा में ला दिया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इसके बाद 2015 में आयी तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने कंगना को बॉक्स ऑफ़िस पर ज़बरदस्त सफलता दिलवायी। 2019 में कंगना की होम प्रोडक्शन फ़िल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी आयी, जिसमें कंगना ने मुख्य भूमिका निभाने के साथ इसका सह-निर्देशन भी किया। अब कंगना थलाइवी, धाकड़ और तेजस में नज़र आएंगी।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


शाह रुख़ ख़ान की कामयाबी से अपनी तुलना करके बोलीं कंगना रनोट- मुझे तो अंग्रेज़ी का एक शब्द नहीं आता था... - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...