Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 घंटे पहले
दीया मिर्जा की प्रेग्नेंसी की खबर सुन कर जहां उनके दोस्तों और फैन्स ने कमेंट सेक्शन को बधाइयों से भर दिया है, वहीं शादी के डेढ़ महीने के अंदर प्रेग्नेंट होने की बात से उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया। एक ट्रोलर ने लिखा, "अभी तो दूसरी शादी की थी कमाल के लोग हैं।" ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए उनके फैन्स ने लिखा, "न आपका यूट्रस, न आपका बिजनेस।"
सोशल मीडिया के जरिए दिया ने दी प्रेग्नेंसी की जानकारी
दीया जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने यह खुश खबरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेबी बम्प के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए दी। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'धरती की तरह मां होने का आशीर्वाद मिला। एक जीवन के साथ, जो सभी कहानियों और हर चीज की शुरुआत है। लोरी, गाने, नए पौधे और आशा के फूल के खिलने की। मेरे गर्भ में सभी सपनों से शुद्ध सपने को पालने का आशीर्वाद मिला है।'
15 फरवरी को हुई थी दोनों की शादी
दीया ने इस साल 15 फरवरी को वैभव रेखी से शादी की थी। रस्मों और शादी के फंक्शन में केवल उनके करीबी फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। दीया और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी है। इससे पहले 2014 में दिया ने अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से शादी की थी, जिनसे 2019 में उनका सेपरेशन हो गया था। वहीं वैभव की पहली शादी योग और लाइफस्टाइल कोच सुनैना से हुई थी और दोनों की एक बेटी भी है।
2019 में दीया ने साहिल से लिया था तलाक
दिया ने इससे पहले साहिल संघा के साथ साल 2014 में शादी की थी और साल 2019 में पति से अलग होने की घोषणा भी कर दी थी। उनकी पहली शादी महज 5 साल ही चली। उन्होंने अपने पति के साथ एक लंबे वक्त के बाद तलाक लिया था और उनके इस फैसले से फैंस चौंक गए थे। दिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सबको अपने तलाक के बारे में जानकारी दी थी। ऐसा करने के पीछे उनकी ये वजह थी कि वो इसे लेकर किसी तरह के रयूमर्स नहीं चाहतीं थी।
दीया मिर्जा का फिल्मी करियर
दीया ने साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीता था। फिर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से की थी। वे अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों में राज करती हैं। उन्हें आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'थप्पड़' में देखा गया था।
दीया मिर्जा को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल: ट्रोलर्स ने शादी से पहले प्रेग्नेंसी पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस के फैन... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment