Rechercher dans ce blog

Monday, April 5, 2021

अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज की चिंता में उद्धव ठाकरे से रोहित शेट्टी की मीटिंग, टॉप CEO भी थे साथ - TV9 Hindi

इस मीटिंग में सीएम ने रोहित शेट्टी की तारीफ की कि उन्होंने इस फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है. पहले ये फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होनी थी. रोहित के साथ मल्टिप्लेक्स एसोसिशन के टॉप सीईओ भी इस मीटिंग में शामिल हुए.

अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज की चिंता में उद्धव ठाकरे से रोहित शेट्टी की मीटिंग, टॉप CEO भी थे साथ

सीएम उद्धव ठाकरे और रोहित शेट्टी

महाराष्ट्र सरकार कोरोना की दूसरी लहर को कंट्रोल करने में लगी है. इसके लिए महाराष्ट्र में वीकएंड पर लॉकडाउन और रात में कर्फ्यू जैसे नियम लागू कर दिए गए हैं. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री को अपनी फिल्मों की चिंता सता रही है. धीरे धीरे फिल्मों की रिलीज डेट आना शुरू हुई थीं लेकिन कोरोना ने फिर घेर लिया.

इनमें सबसे बड़ी फिल्म अक्षय कुमार की सूर्यवंशी थी. जिसमें उनके अलावा अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स शामिल हैं. फिल्ममेकर रोहित शेट्टी इस फिल्म को लेकर एक साल से चिंता में हैं, इसी सिलसिले में उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे से मीटिंग की. ये मीटिंग शनिवार को वर्चुअल हुई.

सबसे बड़ा नुकसान फिल्म इंडस्ट्री को

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस मीटिंग में सीएम ने रोहित शेट्टी की तारीफ की कि उन्होंने इस फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है. पहले ये फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होनी थी. रोहित के साथ मल्टिप्लेक्स एसोसिशन के टॉप सीईओ भी इस मीटिंग में शामिल हुए. इन सभी ने सीएम को बताया कि कोरोना के बाद सबसे ज्यादा नुकसान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हुआ है. एक साल से थिएटर्स बंद रहे जिसकी वजह से कंपनियां घाटे में आ गईं.

टैक्स में कमी की मांग

काफी स्टाफ को हटाना पड़ा और कम से कम स्टाफ के साथ कम चल रहा था. इसलिए सीएम से मांग की गई कि वो टैक्स में राहत देने पर विचार करें जिनमें प्रॉपर्टी टैक्स प्रमुख तौर पर शामिल है.उद्धव ठाकरे ने सभी की बात सुनने के बाद कहा कि सरकार का पूरा फोकस फिलहाल कोराना पर नियंत्रण करने को लेकर बना हुआ है. सरकार का मंत्र है कि पहले जीवन बचे उसके बात रोजगार की बारी आएगी. ऐसे में सरकार को पूरा ख्याल है कि इंडस्ट्री पर क्या गुजर रही है.

सरकार के कदम की तारीफ

मल्टिप्लेक्स एसोसिशन के सदस्यों ने सरकार को कोरोना के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि वो पूरी तरह से सरकार के साथ खड़े हैं. सरकार उन्हें सब्सिडी और टैक्स में राहत देने पर भी विचार करे.

बता दें कि जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर आई है उसके बाद करीब-करीब सभी फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है. इनमें अमिताभ बच्चन की चेहरे, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की बंटी और बबली 2, सूर्यवंशी जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग में भी सिर्फ 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ शूट करने की इजाजत दी है. जिसके बाद टीवी शोज़ की शूटिंग पर भी असर पड़ा है. रात में भी शूट नहीं किया जा सकेगा.

ये जरूर पढ़े

Big News : अक्षय कुमार के बाद भूमि पेडनेकर भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Let's block ads! (Why?)


अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज की चिंता में उद्धव ठाकरे से रोहित शेट्टी की मीटिंग, टॉप CEO भी थे साथ - TV9 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...