Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 28, 2021

कोरोना मरीजों की मदद के लिए अजय देवगन ने बढ़ाया हाथ, जाने क्या किया... - लल्लूराम न्यूज़

मुंबई. देश में चल रहे कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अब बॉलीवुड के कई सितारों ने एक बार फिर से लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. वहीं अब इस कड़ी में अजय देवगन का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने कोरोना को लेकर एक बार फिर से आम कोरोना मरीजों की मदद का फैसला लिया है.

बता दें कि पिछले साल अजय देवगन ने धारावी में बनाए गए कोविड सेंटर में 200 बिस्तरों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों और 2 पोर्टेबल वेंटिलेटरों की मुफ्त में व्यवस्था कर अपना योगदान दिया था. इस बार अजय देवगन ने शिवाजी पार्क में बन रहे एक इमजेंसी मेडिकल फैसिलिटी के लिए मदद कर रहे हैं. बीएमसी ने शिवाजी पार्क स्थित भारत ऐंड स्काउट्द गाइड्स हॉल को कई बिस्तरोंवाले कोविड-19 सेंटर में तब्दील करने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना कोरोना मरीजों की मदद के लिए आए आगे, दान किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

जिसमें वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन सपोर्ट और अन्य तमाम तरह की सुविधाओं का समावेश होगा. इस सेंटर की स्थापना के लिए अजय देवगन ने अपनी सामाजिक संस्था ‘एनवाय फाउंडेशन’ के माध्यम से बीएमसी की आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया है. हिंदूजा अस्पताल के सीओओ ने जॉय चक्रवर्ती ने कहा है कि ये हिंदूजा अस्पताल का विस्तार होगा जहां उनकी ओर से मरीजों को खाना, कपड़े, दवाइयां और इस इमर्जेंसी यूनिट को चलाने के लिए लोग भी मुहैया कराए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखी खास बात, कहा- 100 करोड़ की फिल्म का हिस्सा बनने से ज्यादा अच्छा है…

बीएमसी के बिजनेस डेवलेपमेंट सेल ‘स्माइली अकाउंट’ में अजय देवगन के अलावा निर्माता बोनी कपूर, आनंद पंडित, निर्देशक लव रंजन, लीना यादव, असीम बजाज जैसे इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने अब तक एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा का योगदान दिया है.

वहीं अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंटकल खन्ना ने भी 100 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने की जानकारी हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी. आयुष्मान खुराना और पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए मुख्यमंत्री निधि में आर्थिक मदद करने का ऐलान हाल ही में किया है.

Let's block ads! (Why?)


कोरोना मरीजों की मदद के लिए अजय देवगन ने बढ़ाया हाथ, जाने क्या किया... - लल्लूराम न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...