कोरोना वायरस के कारण देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस मुश्किल हालात में अब देश में ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी ने सरकार को भी हिलाकर रख दिया है. कई लोग देश की बदतर स्थिति को सरकार की लापरवाही बताकर उन्हें कोस रहे हैं. इस बीच सरकार के बचाव में कंगना रनौत ने अपनी राय सामने रख दी है. पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. कंगना को ट्रोल्स ने आईना दिखाते हुए जमकर ट्रोल कर दिया है.
कंगना ने आक्रोशित जनता के सामने सरकार की पैरवी कर ट्रोल्स को दावत दे दी है. उन्होंने लिखा- 'अगर आपको कुछ समझ में आता है तो फैक्ट्स को जानें, भारी जनसंख्या, अशिक्षित, गरीब और बेहद कॉम्प्लेक्स देश को संभालना आसान नहीं है, हर कोई अपनी ओर से बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है. नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती लेकिन हमें आभारी रहना चाहिए, वो जो हमेशा आपके लिए मौजूद रहता है, उसे अपना पंचिंग बैग ना बनाएं'.
इस ट्वीट के साथ कंगना ने एक कट-आउट शेयर किया है जिसमें लिखा है- 'ऑक्सीजन के लिए क्या कर रहे हैं मोदी?'. नीचे कोरोना ने निपटने के लिए सरकार के इंतजामों का ब्यौरा दिया गया है. साथ ही नीचे ये भी लिखा है-'मोदी मेहनत में डटे हैं और विरोधी सिर्फ सियासी रोटियां सेंक रहे हैं'.
संबंधित खबरें: कंगना रनौत ने घर पर रिलैक्स करते हुए शेयर की फोटोज, लिखी जावेद अख्तर की कविता
If you care to know then know the facts,not easy to handle this over populated, illiterate, poor and hugely complex nation, everyone is doing their best we have a lot to be grateful for yet loss is inevitable, the one who is always there for you don’t make him your punching bag🙏 pic.twitter.com/Gv4YhZYF7B
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 27, 2021
यूजर्स ने कंगना को सुनाई बातें
देश के बिगड़ते हालातों के बीच कंगना के इस ट्वीट ने नाराज जनता के बीच आग में घी डालने का काम कर दिया है. यूजर्स ने कंगना के इस ट्वीट के आते ही उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा- 'क्यों भाई, आप बात के अलावा कुछ करते हैं, या फिर किया है या फिर करने वाले हैं'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'मोदी की सबसे बड़ी चमची'. एक अन्य यूजर ने बजट में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ का चिट्ठा खोलकर रख दिया और पूछा कि वो पैसे आखिर गए कहां.
संबंधित खबरें: कोई दे रहा ऑक्सीजन सिलेंडर तो कोई बनवा रहा हॉस्पिटल बेड्स, ऐसे लोगों की मदद कर रहे सेलेब्स
क्यों भाई ? आप बात के अलावा कुछ करते है ? या किया है या फिर करने वाले है ?
— Divya Parihar (@WSTOP79336439) April 27, 2021
The biggest spoon of modi😂😂😂
— chhninder buttar (@buttar7kk) April 27, 2021
बस करो दीदी। . ना हो पायेगा आपसे
— ट्विटरजीवी (@LarryKkhn123) April 27, 2021
Now she started blaming people
She should hold a plant in hand and apologize for wasting oxygen
Itni bhakti theek nahi hain
— Rohit Jain (@rohitjain2021) April 27, 2021
Modi is poor in doing homework. School ka to pata nahi par yahan to krna chahiye.. bina homework k notebandi ki.. fir last yr lockdown laga diya bina logo ko ultimatum diye.. now at the time of extreme cases, he was busy doing rallies instead of working on oxygen availability.
— Dr. Ashish Belwal (@drsuperstar1680) April 27, 2021
ट्रोल्स ने कंगना से कहा- बस करो दीदी
नाराजगी का आलम ये है कि कंगना रनौत की बातें तक सुनने को कोई तैयार नहीं है. एक यूजर लिखते हैं- 'बस करो दीदी, ना हो पाएगा आपसे'. एक अन्य यूजर रने लिखा- 'अब ये लोगों को कोसना शुरू कर चुकी हैं. इन्हें तो हाथ में पौधा लेकर घूमना चाहिए और ऑक्सीजन बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. इतनी भक्ति ठीक नहीं'. लोगों ने तरह-तरह की बातें कंगना के खिलाफ बोली हैं. सभी सरकार का पक्ष ले रहीं कंगना पर भड़के हुए हैं.
ये भी पढ़ें
ऑक्सीजन के लिए क्या कर रहे हैं मोदी? कंगना ने दिया जवाब, ट्रोल्स ने कहा- बस करो दीदी - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment