देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर आ चुकी है. ऐसे में कोविड-19 से लोग जंग लड़ रहे हैं. केसेस लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी, अजय देवगन और अक्षय कुमार ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. सुनील शेट्टी ने एक ऑर्गेनाइजेशन संग हाथ मिलाया है जो फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर दे रही है. इस बात की जानकारी सुनील शेट्टी ने ट्विटर के जरिए फैन्स को दी है.
सुनील शेट्टी का ट्वीट
सुनील शेट्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हम सभी एक टेस्टिंग टाइम से गुजर रहे हैं, लेकिन अभी भी उम्मीद की किरण है, लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं. फीड माई सिटी संग हाथ मिलाकर मैं खुश हूं और खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं, ये लोग फ्री में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स दे रहे हैं."
We are going through some testing times, but a ray of hope in this is the way our people have joined hands to help each other. I am grateful to be a part of this initiative along with @FeedMyCity1, an initiative of #KVNFoundation, to provide free oxygen concentrators. pic.twitter.com/uhOrvn6tZA
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) April 28, 2021
सुनील शेट्टी ने इस ट्वीट के जरिए फैन्स और फॉलोअर्स से कोविड-19 के समय में एक-दूसरे की मदद करने की गुहार लगाई है. एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैं अपने सभी दोस्तों और फैन्स से यह अपील करना चाहता हूं कि अगर आपको मदद चाहिए तो आप मुझे डायरेक्ट मैसेज करें. अगर आप किसी ऐसे को जानते हैं, जिसे मदद की जरूरत है तो बताइए. अगर आप इस मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं तब भी बताइए. मदद जितने लोगों तक पहुंचा सके पहुंचाएं. इस समय मुंबई और बेंगलुरु के लिए मदद मेरे पास है."
बॉलीवुड में अक्षय-अजय की तरह नहीं चल पाया सुनील शेट्टी का जादू, कही यह बात
अक्षय कुमार और अजय देवगन आए मदद के लिए आगे
मालूम हो कि फिल्म 'मेला' एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. इन्होंने भी 100 के करीब ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त में एक ऑर्गेनाइजेशन को दिए हैं. ट्विंकल खन्ना ने यह जानकारी ट्विटर पर फैन्स को दी थी. इसके अलावा अजय देवगन ने भी बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) को एक करोड़ रुपये दान किए हैं. इन्होंने एनवाय फाउंडेशन के अंतर्गत यह दान किया है.
Wonderful news-Dr Drashnika Patel & Dr Govind Bankani of London Elite Health through Daivik Foundation are donating120 oxygen concentrators and as @akshaykumar and I have managed to get our hands on 100 as well,we have a total of 220.Thank you for the leads.Let’s all do our bit🙏
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 27, 2021
अजय देवगन का OTT डेब्यू, बेटी के बर्थडे पर अनाउंस किया नया प्रोजेक्ट
इसके अलावा अजय देवगन ने मुंबई शिवाजी पार्क के आईसीयू में 20 कोविड-19 के बेड, वेंटिलेटर्स, पैरा मॉनिटर्स और ऑक्सीजन सपोर्ट लगवाए हैं. देश में करीब 3.6 लाख केसेस सामने आ रहे हैं. वहीं, करीब साढ़े तीन हजार के करीब लोगों की इस खतरनाक वायरस से जान जा रही है.
सिर्फ इतना ही नहीं फिल्ममेकर आनंद पंडित, बोनी कपूर, लव रंजन, रजनीश खनूजा, लीना यादव, अशिम बजाज, समीर नायर, दीपक धार, ऋषि नेगी ने स्माइली अकाउंट में एक करोड़ रुपये दान किए हैं. यह बीएमसी का एक बिजनेस डेवलपमेंट सेल है.
ये भी पढ़ें
अक्षय-सुनील ने किया ऑक्सीजन का इंतजाम, अजय देवगन ने लगवाए बेड, मदद को आगे आए स्टार्स - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment