प्रिंस फ़िलिप का 99 साल की उम्र में निधन, बकिंघम पैलेस ने की घोषणा
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ-द्वितीय के पति प्रिंस फ़िलिप का 99 साल की उम्र में निधन हो गया है. ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस ने उनके निधन की घोषणा की है.
बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी कर कहा है, "बहुत दुख के साथ महारानी ने अपने पति, हिज़ रॉयल हाईनेस द प्रिंस फ़िलिप, ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा के निधन की घोषणा की है. प्रिंस फ़िलिप ने विंडसर कैसेल में आज (शुक्रवार) सुबह आख़िरी सांस ली."
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि 'उन्होंने अनगिनत युवाओं के जीवन को प्रेरित किया है.'
प्रधानमंत्री ने अपने कार्यालय में बात करते हुए कहा, "उन्होंने शाही परिवार और राजतंत्र को इस तरह दिशा दी जिससे शाही परिवार हमारे राष्ट्रीय जीवन की ख़ुशियों में संतुलन बनाए रखने के लिए निर्विवाद रूप से एक अत्यंत महत्वपूर्ण संस्था बना रहा."
प्रिंस फ़िलिप और राजकुमारी एलिज़ाबेथ की शादी 1947 में हुई थी. पाँच साल के बाद 1952 में राजकुमारी एलिज़ाबेथ महारानी बन गईं थीं. मार्च के महीने में ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा एक महीने तक अस्पताल में रहने के बाद शाही महल लौटे थे. लंदन के सेंट बार्थोलोमियो अस्पताल में उनकी पहले से चली आ रही दिल की बीमारी का इलाज हुआ था.
प्रिंस फ़िलिप का 99 साल की उम्र में निधन, बकिंघम पैलेस ने की घोषणा - BBC हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment