अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग शुरू की थी. हालांकि, अब फिल्म के मुख्य किरदार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फिल्म के शूट को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है.
अभिनेता अक्षय कुमार
बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब अक्षय कुमार की हालत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार को पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल (Hiranandani Hospital) में भर्ती कराया गया है. अक्षय कुमार ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है. इतना ही नहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) से जुड़े 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा- “आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थना के लिए आपका शुक्रिया. ऐसा लग रहा है कि यह काम कर रही हैं. मैं अब ठीक हो रहा हूं, लेकिन चिकित्सकीय सलाह के तहत एहतियतान मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशा है कि मैं जल्द ही घर वापस लौटूंगा. ध्यान रखें.”
यहां देखें अक्षय कुमार का इंस्टाग्राम पोस्ट
इससे पहले अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ कोविड-19 का शिकार होने की खबर शेयर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह होम क्वारंटीन हैं. फैंस को अक्षय ने आश्वत किया था कि वह जल्द ही लौटेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया था कि पिछले दिनों उनके संपर्क में जो लोग आए थे, वह भी अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराएं.
अक्षय कुमार ने फैंस को किया था सूचित
अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा था- “मैं सभी को यह सूचित करना चाहता हूं कि सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटीन पर हूं और सभी आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल ले रहा हूं. मेरी सभी से गुजारिश है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट कराएं और अपना ध्यान रखें. जल्द ही एक्शन में वापस लौटूंगा.”
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग शुरू की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. अक्षय कुमार ने शनिवार को इस फिल्म की शूटिंग मड आईलैंड में की थी. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज की पुष्टि के बाद अक्षय कुमार के कारण सोमवार का फिल्म का शूट रद्द कर दिया गया है. ईटाइम्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू होने में कम से कम 13 से 14 दिन का समय लगेगा.
इसके अलावा अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ही ‘अतरंगी रे’ फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. आनंद एल राय की इस फिल्म में अक्षय पहली बार धनुष और सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म का अक्षय के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अक्षय कुमार की एक और फिल्म का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और वह है- ‘सूर्यवंशी’. ‘सूर्यवंशी’ रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन फिल्ममेकर्स अभी इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई निश्चित फैसला नहीं ले पाए हैं.
दिव्या भारती की मौत के बाद फिल्म ‘लाडला’ के सेट पर श्रीदेवी के साथ होती थीं अजीब घटनाएं
कोविड-19 पॉजिटिव अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती, फिल्म ‘राम सेतु’ के 45 क्रू मेंबर भी हुए संक्रमित - TV9 Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment