नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के सबसे फेमस अवॉर्ड 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards 2021) की घोषणा हो चुकी है. बीता साल बॉलीवुड के लिए थोड़ा मुश्किल था, जहां कम ही फिल्मों का निर्माण हुआ और काफी कम फिल्में सिनेमाघर में और OTT पर रिलीज की गईं. लेकिन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को देखकर आपको भी लगेगा कि गिनती में कम होने के बाद भी बीते साल ने इंडियन सिनेमा को कुछ बेहतरीन फिल्मों की सौगात दी है. इस बार बेस्ट एक्टर के तौर पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को यह सम्मान दिया गया है.
तापसी पन्नू ने मारी बाजी
इस साल बेस्ट फीमेल एक्टर इन लीडिंग रोल का अवॉर्ड तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने नाम कर लिया है. उन्हें फिल्म 'थप्पड़' के लिए यह सम्मान मिला है. 'थप्पड़' (Thappad) ने कमाल करते हुए बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी हासिल किया है. कोरियोग्राफी के लिए फराह खान को फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए अवॉर्ड मिला है. यहां देखें बाकी लिस्ट...
बेस्ट फिल्म- थप्पड़
बेस्ट मेल एक्टर (लीडिंग रोल)- इरफान खान (फिल्म- अंग्रेजी मीडियम)
बेस्ट फीमेल एक्टर (लीडिंग रोल)- तापसी पन्नू (फिल्म- थप्पड़)
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल)- अमिताभ बच्चन (फिल्म- गुलाबो-सिताबो)
क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस (लीडिंग रोल)- तिलोत्मा शोमे (फिल्म- सर)
बेस्ट वीएफएक्स: प्रसाद सुतार (फिल्म तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर)
बेस्ट डायलॉग- जूही चतुर्वेदी , (फिल्म -गुलाबो सिताबो)
बेस्ट डायरेक्टर- ओम राउत (फिल्म- तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर)
बेस्ट कोरियोग्राफी: फराह खान (फिल्म दिल बेचारा)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)- सैफ अली खान (फिल्म- तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- फारुख जाफर (फिल्म- गुलाबो-सिताबो)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- राघव चैतन्य- इक टुकड़ा धूप (थप्पड़)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- असीस कौर- मलंग (मलंग)
बेस्ट एक्शन: रमजान बुलुट, आरपी यादव (फिल्म तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर)
बेस्ट लिरिक्स- गुलजार (फिल्म- छपाक)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम- लूडो (प्रीतम)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: वीरा कपूर ईई (फिल्म गुलाबो सिताबो)
बेस्ट साउंड डिजाइन: कामोद खाराड़े (फिल्म थप्पड़)
बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन: मानसी ध्रुव मेहता (फिल्म गुलाबो सिताबो)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: मंगेश उर्मिला धाकड़े (फिल्म थप्पड़)
बेस्ट फिल्म (फिक्शन): अर्जुन
बेस्ट फिल्म (पॉपुलर च्वॉइस): देवी
बेस्ट फिल्म ( नॉन फिक्शन): बैकयार्ड वाइल्डलाइफ सेंचुरी
बेस्ट एक्ट्रेस (पीपुल चॉइस फॉर फॉर शॉर्ट फिल्म): पूर्ति सावरडेकर
बेस्ट एक्टर (शॉर्ट फिल्म): अरनव
बेस्ट सिनेमैटोग्रॉफी: अविक मुखोपाध्याय (फिल्म गुलाबो सिताबो)
VIDEO
इसे भी पढ़ें: जादूगर के अवतार में गजब दिख रहे Akshay Kumar, आप भी कहेंगे- 'Atrangi Re'
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Filmfare Awards 2021: Irrfan Khan बने बेस्ट एक्टर, Taapsee Pannu की थप्पड़ ने किया कमाल - Zee News Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment