होली का त्योहार भारत के महापर्वों में से एक है. रंगों के इस त्योहार को बड़े हर्ष और उल्लास से मनाए जाने की परंपरा है. होली का त्योहार एक ऐसा त्योहार है जब दुश्मन भी एक दूसरे से गले मिल लेते हैं. बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में होली की काफी महत्ता रही है. होली पर कई सारे सुपरहिट सॉन्ग भी बने हैं. इनमें से अधिकतर गानों में जो एक चीज कॉमन है वो हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन. आइए होली के मौके पर सुनते हैं अमिताभ बच्चन के कुछ शानदार गानें जो होली पर फिल्माए गए हैं.
रंग बरसे (सिलसिला)- सिलसिला फिल्म के इस गाने को भला कौन भूल सकता है. इस गाने को अमिताभ बच्चन ने खुद गाया भी था और आज भी ये गाना होली का फेवरेट सॉन्ग माना जाता है. गाना, फिल्म सिलसिला के लिए भी काफी निर्णायक साबित हुआ था. गाने में अमिताभ बच्चन, रेखा, जया बच्चन और संजीव कुमार नजर आए थे.
होली खेले रघुबीरा (बागवान)- बागवान फिल्म का ये गाना भी बिग बी ने गाया था. गाना होली में सबसे ज्यादा बजाया जाने वाला गाना है. गाने में अमिताभ बच्चन के साथ हेमा मालिनी भी जबरदस्त अंदाज में नजर आई थीं. बागवान फिल्म के लिए ये होली सॉन्ग एक प्लॉट चेंजर सॉन्ग साबित हुआ था.
होली के दिन (शोले)- होली के दिन सॉन्ग शोले फिल्म का प्लॉट चेंजर सॉन्ग था. गाने में गब्बर का सामना पहली बार जय और वीरू से होता है. यहां से फिल्म एक अलग ही हाइप पकड़ लेती है. फिल्म 'शोले', बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है.
रंग तुम खेलो खेलो (दिल जो भी कहे)- दिल जो भी कहे फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक्टर करण शर्मा के पिता का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में एक होली का सॉन्ग भी था. गाने के बोल थे 'रंग तुम खेलो खेलो'. गाने में करण शर्मा, अमिताभ बच्चन, रेवाथी, एनाबेल वैलिस और भूमिका चावला नजर आए थे.
मन होके पतंग ( गंगादेवी भोजपुरी मूवी) अमिताभ बच्चन ने गंगादेवी नाम की एक भोजपुरी फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में एक होली का जबर्दस्त गाना भी था. गाने के बोल थे 'मन होके पतंग'.
और पढ़ें
होली और अमिताभ बच्चन का रहा है पुराना नाता, निरहुआ के साथ भी मचा चुके हैं धूम, देखें वीडियो - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment